राजकोट में सड़क सुरक्षा को लेकर महत्त्वपूर्ण बैठक आयोजित
आगामी 8 सितंबर से हेलमेट अनिवार्यता पर महाअभियान शुरू होगा, पुलिस आयुक्त ने दिए निर्देश
राजकोट शहर की सड़क सुरक्षा समिति की बैठक पुलिस आयुक्त ब्रजेश कुमार झा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने, सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और नागरिकों में जागरूकता बढ़ाने हेतु विभिन्न पहलुओं पर गंभीर चर्चा की गई।
पुलिस आयुक्त ने आगामी 8 सितंबर से शहर में दोपहिया वाहन चालकों के लिए हेलमेट जांच का महाअभियान शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार के आदेशानुसार हेलमेट पहनना अनिवार्य है और इसके उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी, ताकि घातक दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।
बैठक में अवैध रूप से राजमार्ग मध्यांतर को तोड़ने वालों और उसका विरोध करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का भी निर्णय लिया गया। साथ ही गलत दिशा में वाहन चलाने वालों पर भी निगरानी बढ़ाने और सख्त दंडात्मक कार्रवाई के निर्देश पुलिस व आरटीओ विभाग को दिए गए।
डीसीपी ट्रैफिक पूजा यादव ने शहर में हेलमेट, सीट बेल्ट, ड्राइविंग लाइसेंस की जांच और अवैध चालकों के विरुद्ध की गई कार्यवाहियों की जानकारी दी। आरटीओ अधिकारी केतन खापेड़ ने सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत चलाए गए अभियानों का विवरण साझा किया।
राज्य सरकार द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में घायल लोगों के लिए 1.50 लाख रुपये तक के कैशलेस उपचार की सुविधा की जानकारी भी बैठक में साझा की गई। साथ ही अस्पतालों से सहयोग प्राप्त करने की अपील की गई ताकि हिट एंड रन मामलों में पीड़ितों को शीघ्र सहायता मिल सके।
उप नगर आयुक्त मनीष गुरवानी ने शहर में ट्रैफिक दबाव कम करने, सड़कों की मरम्मत, सर्किल रिडक्शन और अन्य संबंधित कार्यों पर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त महेंद्र बगड़िया, एसीपी मुनाफ पठान, नगर निगम, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व प्रतिनिधि मौजूद रहे।