राजकोट : स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में जसदण नगर पालिका को बड़ी सफलता
छोटे शहरों की श्रेणी में प्रथम स्थान, राष्ट्रीय स्तर पर 138वां और राज्य स्तर पर 50वां स्थान हासिल
हाल ही में घोषित स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के परिणामों में राजकोट जिले की जसदण नगर पालिका ने स्वच्छता के क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन करते हुए छोटे शहरों (20,000 से 50,000 की आबादी) की श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
राष्ट्रीय स्तर पर जसदण नगर पालिका ने 1585 नगरपालिकाओं में से 138वां स्थान तथा राज्य स्तर पर 74 नगरपालिकाओं में से 50वां स्थान प्राप्त किया है। यह उपलब्धि नगरवासियों, प्रशासन और सफाई कर्मचारियों के समर्पित प्रयासों का परिणाम है।
जसदण नगर पालिका के मुख्य अधिकारी राजूभाई शेख के नेतृत्व में स्वच्छता निरीक्षक प्रतापभाई सोलंकी, सिटी मैनेजर-आईटी राकेशभाई बथवार, सिटी मैनेजर-एसडब्ल्यूएम राजेशभाई बावलिया और स्वच्छता विभाग की पूरी टीम ने मिलकर स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के सभी मानदंडों को सफलतापूर्वक पूरा किया।
मुख्य अधिकारी राजूभाई शेख ने इस सफलता के लिए नगर के सभी कर्मचारियों एवं नागरिकों को बधाई देते हुए कहा कि “स्वच्छता और प्रभुता” का मंत्र सही मायनों में जसदण ने चरितार्थ किया है। यह सम्मान समर्पण, सहभागिता और स्वच्छता के प्रति जागरूकता का प्रतीक है।