सूरत में आयोजित होगा आयकर कॉन्क्लेव, प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त सतीश शर्मा रहेंगे मुख्य अतिथि
आगामी 8 अगस्त 2025, शुक्रवार को प्लेटिनम हॉल, सरसाणा में होगा आयोजन
दक्षिण गुजरात चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री, ऑल गुजरात फेडरेशन ऑफ टैक्स कंसल्टेंट्स और गुजरात स्टेट टैक्स बार एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में 8 अगस्त 2025, शुक्रवार को प्लेटिनम हॉल, सरसाणा में एक विशेष आयकर सम्मेलन (Tax Conclave) का आयोजन किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में गुजरात राज्य के प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त सतीश शर्मा (आईआरएस) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे और सूरत के उद्यमियों, चार्टर्ड अकाउंटेंट्स, कर सलाहकारों, पेशेवरों व करदाताओं के साथ सीधा संवाद करेंगे।
चैंबर के अध्यक्ष निखिल मद्रासी ने बताया कि इस कॉन्क्लेव का उद्देश्य आयकर से जुड़े हालिया बदलावों के प्रति जागरूकता फैलाना और करदाताओं की समस्याओं का प्रत्यक्ष समाधान उपलब्ध कराना है। यह मंच व्यवसायिक जगत और आयकर अधिकारियों के बीच सीधे संवाद का एक अनूठा अवसर प्रदान करेगा।
कॉन्क्लेव में गुजरात उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता मनीष शाह कर अधिकारियों और न्यायालयों के समक्ष पेश आने वाले प्रमुख कर मुद्दों पर गहराई से प्रकाश डालेंगे।
इसके अतिरिक्त, ICAI और ICSI, अहमदाबाद के सदस्य तपन रूपारेलिया कराधान, लेखा प्रणाली और कार्यालयीन प्रक्रियाओं में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) और डिजिटल तकनीक के प्रभावी उपयोग पर विशेष प्रस्तुति देंगे।
इस सम्मेलन को सफल बनाने में ICAI सूरत शाखा, सूरत टैक्स एडवोकेट्स एसोसिएशन और द सदर्न गुजरात इनकम टैक्स बार एसोसिएशन का सक्रिय सहयोग रहा है। आयोजकों के अनुसार, यह कॉन्क्लेव आयकर प्रणाली से जुड़े पेशेवरों और करदाताओं के लिए ज्ञानवर्धक, संवादात्मक और समाधानात्मक सिद्ध होगा।