सूरत : विप्र फाउंडेशन महिला शाखा द्वारा "मेघ मल्हार" कार्यक्रम का आयोजन

महिलाओं ने गीता ज्ञान, संस्कृति और सेवा के भाव से किया प्रतिभा का प्रदर्शन, बच्चों को दिए संस्कारात्मक संकल्प

सूरत : विप्र फाउंडेशन महिला शाखा द्वारा

सूरत स्थित विप्र गौरव भवन में विप्र फाउंडेशन जोन-15 महिला शाखा द्वारा भव्य "मेघ मल्हार" कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में महिला सदस्यों ने न केवल अपनी प्रतिभा और सांस्कृतिक भावनाओं का परिचय दिया, बल्कि सामाजिक और धार्मिक मूल्यों की गूढ़ व्याख्या के साथ नई पीढ़ी को संस्कार देने का भी संकल्प लिया।

कार्यक्रम के विशेष आकर्षण के रूप में गीता जी मंगला चरण विषय पर प्रेरक संवाद आयोजित किया गया, जिसमें श्रीमती जयश्री भराडिया, श्रीमती अर्चना मुरारका और श्रीमती मंजू शर्मा ने गीता के श्लोकों और जीवन मूल्यों पर विचार प्रस्तुत किए।

कार्यक्रम में विप्र फाउंडेशन की संरक्षक श्रीमती रीमा दाधीच, राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती कामना खंडेलवाल, प्रदेश महिला शाखा अध्यक्ष श्रीमती बबीता व्यास, सूरत जिला अध्यक्ष श्रीमती शोभा रुथला, कोषाध्यक्ष श्रीमती सरला रतावा, उपाध्यक्ष श्रीमती कुसुम एवं श्रीमती सुशीला सेवक, महामंत्री श्रीमती कांता पारीक, सांस्कृतिक मंत्री श्रीमती अर्चना माटोलिया, मीडिया प्रभारी श्रीमती मैना पीपलवा एवं ममता बोचीवाल, स्वास्थ्य मंत्री सदस्य श्रीमती ममता चोटिया सहित अन्य कार्यकारी सदस्य भी उपस्थित रहीं।

इस आयोजन में महिलाओं ने पारंपरिक परिधान में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और सेवा भाव का प्रदर्शन करते हुए अपने बच्चों को गीता के पाँच श्लोक कंठस्थ कराने तथा बिल्व पत्र का पौधा लगाने का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम के अंत में महिला शाखा की ओर से सभी सहभागियों और सहयोगियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। यह कार्यक्रम महिलाओं में आध्यात्मिक जागरूकता और सामाजिक चेतना को प्रोत्साहित करने वाला एक सराहनीय प्रयास रहा।

Tags: Surat