सूरत : श्री श्याम प्रचार मंडल द्वारा सावन पिकनिक यात्रा का भव्य आयोजन

150 श्रद्धालुओं ने सोनगढ़, उकाई डेम और सबरीधाम सहित कई धार्मिक स्थलों का किया दर्शन

सूरत : श्री श्याम प्रचार मंडल द्वारा सावन पिकनिक यात्रा का भव्य आयोजन

श्री श्याम प्रचार मंडल सूरत द्वारा रविवार को एक दिवसीय सावन पिकनिक यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 150 सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस धार्मिक पिकनिक यात्रा के दौरान सभी श्रद्धालुओं ने रोकड़िया हनुमान मंदिर (सोनगढ़), उकाई डेम, गोमुख, पम्पा सरोवर, सबरीधाम, केदारेश्वर महादेव सहित विभिन्न रमणीय और धार्मिक स्थलों का दर्शन एवं भ्रमण किया।

यात्रा का शुभारंभ सुबह 6:30 बजे श्री श्याम मंदिर से बाबा श्याम के दर्शन के साथ हुआ, जिसके पश्चात सभी श्रद्धालु 7 वातानुकूलित टेम्पो ट्रैवलर से रवाना हुए। मंडल सचिव राकेश बजावावाला ने जानकारी दी कि यात्रा के दौरान सुबह के नाश्ते से लेकर दोपहर और रात के भोजन तक सभी व्यवस्थाएँ मंडल द्वारा सुनियोजित ढंग से की गईं।

मंडल अध्यक्ष विनोद पालव ने बताया कि इस यात्रा में कई गणमान्य व्यक्तियों ने भी भाग लिया और यात्रा को सफल बनाने में दिलीप चिड़ावा, हेमंत गर्ग, राकेश सेमफोनी, मनोज झुंझुनू वाला और गोपाल शाह सहित सभी संयोजकों का विशेष योगदान रहा।

पूरे कार्यक्रम में भक्ति, सौहार्द और समर्पण का माहौल रहा, जहां श्रद्धालुओं ने न केवल धार्मिक स्थलों का दर्शन किया बल्कि प्राकृतिक सौंदर्य का भी आनंद लिया। मंडल की यह पहल सामाजिक और आध्यात्मिक जुड़ाव को सशक्त करने की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम साबित हुई।

Tags: Surat