सूरत का आदर्श वन टेक्सटाइल मार्केट: फैंसी फैब्रिक और गारमेंट व्यापारियों का विश्वसनीय केंद्र

 सूरत का आदर्श वन टेक्सटाइल मार्केट: फैंसी फैब्रिक और गारमेंट व्यापारियों का विश्वसनीय केंद्र

425 दुकानों वाले इस मार्केट में फैब्रिक से लेकर इंडो-वेस्टर्न गारमेंट्स तक का होता है थोक व्यापार, सुरक्षा व सुविधाओं से लैस संरचना बनी व्यापारियों की पहली पसंद

सूरत: रिंग रोड के सलाबतपुरा  विस्तार में स्थित आदर्श वन टेक्सटाइल मार्केट कपड़ा उद्योग में अपनी एक विशिष्ट पहचान बना चुका है। वर्ष 2000 में स्थापित इस मार्केट में कुल 425 दुकानें हैं, जहां आज भी सक्रिय रूप से फैंसी फैब्रिक, ड्रेस मैटेरियल, एंब्रॉयडरी साड़ी और जेंट्स वेयर का थोक व्यापार किया जा रहा है।

इस मार्केट की सुचारु देखरेख के लिए 21 सदस्यों की एक समिति कार्यरत है, जिसमें अध्यक्ष के साथ फोस्टा के वाइस प्रेसिडेंट की भी सक्रिय भूमिका रहती है। सचिव हेमंत बागरेचा और कोषाध्यक्ष रोहित शाह की अगुवाई में सभी प्रशासनिक और व्यापारिक कार्य व्यवस्थित ढंग से संचालित किए जा रहे हैं।

P0207205-01
रामलाल चौधरी (फोस्टा वाइस प्रेसिडेंट मुकेश इंटरनेशनल के संचालक)

 

, जो कि राजस्थान के पाली जिले के निवासी हैं, बीते 30 वर्षों से ड्रेस मैटेरियल के व्यापार से जुड़े हैं। उनका कारोबार मुख्य रूप से फैंसी फैब्रिक, ब्रासो, पॉलिस्टर, विस्कोस और डिजिटल प्रिंट्स पर आधारित है। उनका व्यापार भारत के अनेक राज्यों में फैला हुआ है और वे फिलहाल ऑफलाइन माध्यम से ही व्यापार कर रहे हैं।

वहीं, जसदा कलेक्शन के संचालक एवं मार्केट के सचिव हेमंत बागरेचा गारमेंट्स और फैब्रिक का थोक व्यापार करते हैं। वे इंडो-वेस्टर्न कुर्तियां, शेरवानी, कुर्ता-पायजामा, मोदी जैकेट, ब्लेजर और सूट जैसे वस्त्रों का उत्पादन कर देश और विदेश में आपूर्ति करते हैं। राजस्थान के बाड़मेर निवासी बागरेचा जी का कहना है कि, “स्वदेशी अपनाओ, विदेशी भगाओ।” वर्तमान में वे ऑफलाइन व्यापार कर रहे हैं, लेकिन भविष्य में अपने व्यापार को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर विस्तारित करने की योजना बना रहे हैं।

P0207205-02
हेमंत बागरेचा (जसदा कलेक्शन के संचालक एवं मार्केट के सचिव)

 

व्यापारियों और ग्राहकों की सुरक्षा के लिए पूरे परिसर में सीसीटीवी कैमरे, बेसमेंट पार्किंग व्यवस्था, और जल निकासी प्रबंधन प्रणाली उपलब्ध है। मानसून के समय जलभराव से निपटने के लिए यह प्रणाली विशेष रूप से उपयोगी साबित होती है।

सुरक्षा, सुविधाएं और व्यापारिक संरचना के समुचित समन्वय के कारण आदर्श वन टेक्सटाइल मार्केट न केवल सूरत, बल्कि देशभर के कपड़ा व्यापारियों के लिए एक आदर्श स्थल बन गया है। यहां का 24 घंटे चालू व्यापारिक माहौल इस मार्केट को अन्य मंडियों से अलग पहचान देता है।

Tags: Surat