सूरत : भारत विकास परिषद, सूरत द्वारा ‘गुरुवंदन–छात्र अभिनंदन’ श्रृंखला का विशेष आयोजन
दिव्यांग बच्चों की उपलब्धियों का सम्मान, शिक्षकों को प्रमाणपत्र, चारों जोनों में कार्यक्रम संपन्न
भारत विकास परिषद, सूरत महानगर की शाखा द्वारा चार दिवसीय 'गुरुवंदन–छात्र अभिनंदन' श्रृंखला का आयोजन किया गया, जो इस बार विशेष रूप से दिव्यांग विद्यार्थियों को समर्पित रहा। सूरत महानगर के चारों जोनों में दिव्यांग बच्चों की किसी भी क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए उन्हें प्रमाणपत्र और नोटबुक-स्टेशनरी किट देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर दिव्यांग विद्यार्थियों को प्रशिक्षित करने वाले शिक्षकों को भी उनके समर्पित प्रयासों के लिए प्रशंसा प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
परिषद के अध्यक्ष भावेश ओझा ने कहा, “इन चार दिनों में दिव्यांग बच्चों के साथ बिताया गया समय जीवनभर के लिए अविस्मरणीय अनुभव बन गया। शिक्षक ही एकमात्र ऐसा पेशा है, जो अन्य सभी व्यवसायों का निर्माण करता है।”
कार्यक्रम के दौरान मनीषा चौहान, मनीषा पटेल, किरीट पंड्या और श्रीनिवास सुत्रावे ने बच्चों के साथ खेल और नृत्य कर उन्हें मनोरंजन से भरपूर क्षण दिए। साथ ही बच्चों के अभिभावकों को विशेष पेरेंटिंग टिप्स भी प्रदान किए। इस श्रृंखला में सभी चार जोनों के यूआरसी और सीआरसी सदस्य विशेष रूप से उपस्थित रहे और कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की। कार्यक्रम संयोजिका श्रीमती दीप्ति चासिया ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए अथक परिश्रम किया।