सूरत : बारडोली में श्रमिकों के लिए ESIC अस्पताल की मांग उठी लोकसभा में
सांसद प्रभुभाई वसावा ने औद्योगिक श्रमिकों के स्वास्थ्य हित में केंद्र सरकार से की अस्पताल स्थापना की मांग
बारडोली लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रभुभाई वसावा ने लोकसभा में औद्योगिक श्रमिकों की स्वास्थ्य देखभाल को लेकर एक महत्वपूर्ण मांग उठाई। उन्होंने केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री के समक्ष बारडोली क्षेत्र में कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) अस्पताल की स्थापना का प्रस्ताव प्रस्तुत किया।
सांसद वसावा ने अपने वक्तव्य में कहा कि बारडोली, जो सरदार वल्लभभाई पटेल के ऐतिहासिक सत्याग्रह की धरती रही है, आज एक प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र बन चुकी है। यहाँ और इसके आसपास के ग्रामीण इलाकों में एक हजार से अधिक कपड़ा उद्योग इकाइयाँ सक्रिय हैं, जिनमें प्रति इकाई औसतन एक हजार से अधिक श्रमिक कार्यरत हैं। ये श्रमिक अपने परिवारों का जीवन यापन इन्हीं उद्योगों पर निर्भर रहकर करते हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि केंद्र सरकार द्वारा ESIC योजना के अंतर्गत श्रमिकों को निःशुल्क अथवा रियायती चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाती है, किंतु सूरत के ग्रामीण क्षेत्र में ESIC अस्पताल की अनुपस्थिति के कारण इन श्रमिकों को आवश्यक स्वास्थ्य सेवाओं के लिए काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए सांसद वसावा ने लोकसभा में जोरदार तरीके से अनुरोध किया कि बारडोली या उसके नजदीकी क्षेत्र में शीघ्र ही एक पूर्ण सुविधायुक्त ESIC अस्पताल स्थापित किया जाए, ताकि हजारों श्रमिकों और उनके परिवारों को गुणवत्तापूर्ण और सुलभ चिकित्सा सेवा मिल सके।