सूरत : झारखंड समाज सेवा ट्रस्ट द्वारा निकाली गई भव्य कावड़ यात्रा, हज़ारों शिवभक्तों ने लिया भाग
गोडादरा से निकली सूरत की सबसे बड़ी कावड़ यात्रा, 1 हज़ार से अधिक महिलाओं की भागीदारी, 'बोल बम' के जयकारों से गूंजा शहर
सूरत। समस्त झारखंड समाज सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में रविवार को गोडादरा स्थित श्री बाबा वैद्यनाथ महादेव मंदिर से एक भव्य कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा आज सूरत की सबसे बड़ी कावड़ यात्रा के रूप में प्रतिष्ठित हो चुकी है, जो लगातार पाँचवें वर्ष सफलतापूर्वक आयोजित की गई।
इस आध्यात्मिक और भक्ति से ओतप्रोत यात्रा में 5,000 से अधिक श्रद्धालु कावड़ लेकर शामिल हुए। विशेष बात यह रही कि इस बार 1,000 से अधिक महिलाओं ने भी कावड़ उठाकर पूरे उत्साह और आस्था के साथ इस धार्मिक यात्रा में भाग लिया, जिससे आयोजन और भी सार्थक और प्रेरणादायक बन गया।
यात्रा का शुभारंभ लिंबायत क्षेत्र की विधायक श्रीमती संगीताबेन पाटिल ने कावड़ भेंट कर और पुष्पवर्षा कर किया। इस दौरान पूरा वातावरण "बोल बम" के गगनभेदी नारों से गूंज उठा और सूरत की सड़कों पर भक्ति का विशाल जनसैलाब देखने को मिला।
पूर्व पार्षद यजुवेंद्र दुबे ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस अवसर पर सूरत के उप महापौर डॉ. नरेंद्र पाटिल, अध्यक्ष नागरभाई पटेल, तथा झारखंड समाज के कई वरिष्ठ पदाधिकारी एवं गणमान्यजन उपस्थित रहे।
झारखंड समाज सेवा ट्रस्ट के वासुदेव महतो, महादेव वर्मा, फूलदेव वर्मा, शंकर वर्मा, संतोष कुमार वर्मा और अशोक वर्मा सहित अनेक ट्रस्टी पूरी यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सेवा में लगे रहे।
इस भव्य आयोजन ने श्रावण मास के पावन अवसर पर सूरतवासियों के लिए धार्मिक एकता, श्रद्धा और सेवा भाव का एक सुंदर उदाहरण प्रस्तुत किया।