सूरत में 108 आपात सेवा ने मानसून में बचाई 132 सर्पदंश पीड़ितों की जान

दो महीनों में 56 जून और 76 जुलाई के मामले दर्ज, जीवन रक्षक इंजेक्शन देकर समय पर पहुंचाया अस्पताल

सूरत में 108 आपात सेवा ने मानसून में बचाई 132 सर्पदंश पीड़ितों की जान

सूरत जिले में मानसून के दौरान सर्पदंश के मामलों में तेजी देखी गई है, लेकिन 108 आपातकालीन सेवा की तत्परता ने दो महीनों में 132 लोगों की जान बचा ली। जून महीने में जहां 56 मामलों की सूचना मिली, वहीं जुलाई में यह संख्या 76 तक पहुंच गई।

EMRI ग्रीन हेल्थ सर्विसेज द्वारा संचालित 108 सेवा विषम परिस्थितियों में भी लोगों की सहायता के लिए हमेशा तैयार रहती है। चाहे तेज बारिश हो, गर्मी हो या ठंड – 108 के कर्मचारी समय पर घटनास्थल पर पहुँचकर पीड़ितों को आवश्यक प्राथमिक उपचार और जीवन रक्षक इंजेक्शन जैसे एंटीस्नेक वेनम और हाइड्रो कोट प्रदान करते हैं।

इन इंजेक्शनों के माध्यम से पीड़ित की जान को खतरे से बाहर लाकर उसे आगे के इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया जाता है। सूरत 108 सेवा के कार्यक्रम प्रबंधक और जिला पर्यवेक्षक अभिषेक ठाकर ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत 108 पर कॉल करें। 108 सेवा सर्पदंश के खिलाफ एक सशक्त जीवन रक्षक बनकर उभरी है।

Tags: Surat