सूरत : सांसद मुकेशभाई दलाल की अध्यक्षता में सूरत में जिला स्तरीय ‘प्रधानमंत्री किसान उत्सव दिवस’ मनाया गया

20वीं किस्त के अंतर्गत 1.23 लाख किसानों को 25.97 करोड़ रुपये की सहायता राशि प्रदान की गई

सूरत : सांसद मुकेशभाई दलाल की अध्यक्षता में सूरत में जिला स्तरीय ‘प्रधानमंत्री किसान उत्सव दिवस’ मनाया गया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उत्तर प्रदेश के वाराणसी से 'प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना' की 20वीं किस्त जारी किए जाने के उपलक्ष्य में, सूरत जिले में 'प्रधानमंत्री किसान उत्सव दिवस' का आयोजन पनास स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में किया गया। इस जिला स्तरीय कार्यक्रम की अध्यक्षता सूरत के सांसद मुकेशभाई दलाल ने की।

इस योजना के तहत सूरत जिले के 1.23 लाख किसानों के खातों में 25.97 करोड़ रुपये की सहायता राशि डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से जमा की गई। अपने संबोधन में सांसद मुकेशभाई दलाल ने कहा कि यह योजना किसानों के लिए खेती संबंधी खर्चों में बहुत उपयोगी साबित हो रही है और इससे वे आत्मनिर्भर बन रहे हैं।

उन्होंने किसानों से जल संरक्षण हेतु जल संचयन संरचनाएं बनाने का आग्रह भी किया। उन्होंने बताया कि वर्ष 2019 में शुरू हुई यह योजना अब तक लाखों किसानों के जीवन में बदलाव ला चुकी है।

कार्यक्रम में सुमुल डेयरी के निदेशक जयेशभाई पटेल ने बताया कि केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाएं किसानों की आय को दोगुनी करने और उन्हें प्राकृतिक खेती की ओर अग्रसर करने में सहायक सिद्ध हो रही हैं। उन्होंने बताया कि अब तक देशभर के 9.7 करोड़ किसानों को 20,500 करोड़ रुपये की सहायता राशि प्रदान की जा चुकी है।

कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल का लाइव प्रसारण भी दिखाया गया, जिसे उपस्थित किसानों ने बड़े उत्साह से देखा। इस मौके पर जिला विकास अधिकारी श्रीमती शिवानी गोयल, केवीके प्रमुख व वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक जनकभाई राठौड़, जिला कृषि अधिकारी सतीश गामित समेत अनेक किसान उपस्थित थे।

Tags: Surat