राजकोट में आयोजित जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

स्कूल खेल महोत्सव 2025-26 के अंतर्गत अंडर-14, 17 और 19 आयु वर्ग में हुई प्रतियोगिता, 150 से अधिक खिलाड़ियों ने लिया भाग

राजकोट में आयोजित जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

राजकोट में गुजरात सरकार के खेल, युवा एवं सांस्कृतिक गतिविधि विभाग और गुजरात खेल प्राधिकरण के तत्वावधान में राजकोट जिला खेल अधिकारी कार्यालय द्वारा स्कूल खेल महोत्सव 2025-26 का आयोजन किया गया। इस महोत्सव के अंतर्गत दिया कुम्भार मल्टीपर्पज इंडोर स्टेडियम में जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 आयु वर्ग की बालिकाओं ने हिस्सा लिया।

प्रतियोगिता में कुल 156 खिलाड़ियों ने भाग लिया। अंडर-14 वर्ग में 72 खिलाड़ियों के बीच हुए मुकाबले में प्रथम स्थान श्रेया डेनिस अडेसरा (एस.एन.के. स्कूल), द्वितीय स्थान नियति डोडिया (एस.एन.के. स्कूल), तृतीय स्थान अनुष्का दवे (निर्मला कॉन्वेंट स्कूल), अंडर-17 वर्ग में 63 खिलाड़ियों के बीच मुकाबले में प्रथम स्थान न्यासा मकवाना (जी.के. ढोलकिया स्कूल), द्वितीय स्थान साची अंताला (एस.एन.के. स्कूल), तृतीय स्थान हर्षवी झाला (एस.एन.के. स्कूल), अंडर-19 वर्ग में 21 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया, जिसमें, प्रथम स्थान जानवीबा चुडासमा (तपस्वी स्कूल), द्वितीय स्थान हेतवी गांधी (एस.एन.के. स्कूल), तृतीय स्थान मिस्टी चनियारा (एस.एन.के. स्कूल) ने हासिल किया।

राजकोट जिला खेल अधिकारी कार्यालय ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी और भविष्य की प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दीं। खेल महोत्सव का उद्देश्य विद्यार्थियों के बीच खेलों के प्रति रुचि बढ़ाना और उन्हें प्रतिस्पर्धात्मक मंच प्रदान करना है।

Tags: Rajkot