सूरत : ब्लैकलिस्ट व्यापारियों को नहीं मिलेगा कपड़ा, आढ़तिया कपड़ा एसोसिएशन सूरत की सख्त पहल
देशभर के 85 से अधिक व्यापारियों पर प्रतिबंध, सभी मंडियों और ट्रांसपोर्टरों ने जताई सहमति
सूरत की आढ़तिया कपड़ा एसोसिएशन (AKAS) ने कपड़ा व्यापार को धोखाधड़ी से मुक्त बनाने के लिए सख्त कदम उठाते हुए बीते दो वर्षों में देशभर के 85 से अधिक धोखाधड़ी करने वाले व्यापारियों को ब्लैकलिस्ट कर दिया है। इन व्यापारियों को सूरत की किसी भी कपड़ा मंडी से कपड़ा नहीं मिलेगा और ट्रांसपोर्ट एजेंसियों को भी उन्हें माल न भेजने की हिदायत दी गई है।
एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रह्लाद अग्रवाल ने बताया कि इस सख्त कदम के चलते अब तक 99.99 प्रतिशत सफलता मिली है और कई व्यापारियों ने प्रतिबंध के बाद भुगतान लौटाना शुरू कर दिया है। इससे सूरत के व्यापारियों को राहत मिली है, लेकिन अभी भी कुछ दुकानदार ब्लैकलिस्टेड व्यापारियों को चुपचाप माल भेजकर पूरे बाजार की साख को खतरे में डाल रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सूरत के कपड़ा बाजार की संचालन व्यवस्था अभी भी पूरी तरह संगठित नहीं है, जिससे इस प्रकार की समस्याएं सामने आती हैं। एसोसिएशन द्वारा उठाए गए कदमों का पालन करने और जिम्मेदारी से व्यापार करने की सभी दुकानदारों से अपील की गई है।
इस मुहिम में सूरत की सभी प्रमुख मंडियों और ट्रांसपोर्ट एजेंसियों ने भी एकजुटता दिखाते हुए सहयोग का भरोसा दिलाया है। एसोसिएशन का कहना है कि यदि सभी व्यापारी प्रतिबद्ध हो जाएं, तो धोखाधड़ी जैसे मामलों पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा सकता है।