सूरत : श्री श्याम ज्योत सेवा समिति के 17वें वार्षिकोत्सव का भव्य आयोजन 3 अगस्त को
भव्य भजन संध्या में गूंजेंगे बाबा श्याम के जयकारे
श्री श्याम ज्योत सेवा समिति, सूरत (रजि.) एवं महिला इकाई के तत्वावधान में समिति के 17वें वार्षिकोत्सव के शुभ अवसर पर आगामी 03 अगस्त, रविवार को एक भव्य भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम अग्रसेन पैलेस के पंचवटी हॉल में सायं 5:15 बजे से प्रारंभ होगा, जिसकी शुरुआत बाबा श्याम की अखंड ज्योत के साथ की जाएगी।
कार्यक्रम के मुख्य आकर्षणों में बाबा श्याम का भव्य दरबार, छप्पन भोग प्रसाद और विशेष रूप से “बाबा का खजाना” शामिल रहेगा। इस संध्या में भक्ति रस से सराबोर करने के लिए भजन सम्राट संजीव शर्मा (वाराणसी), राकेश अग्रवाल (सूरत) और संगीता गुप्ता (सूरत) अपनी प्रस्तुति देंगे।
समिति के सदस्यों ने बताया कि संस्था द्वारा नियमित रूप से घर-घर में बाबा की ज्योत जलाने, धर्मार्थ दवाखाना संचालन और हर रविवार भंडारा जैसे सेवा कार्य भक्तों के सहयोग से किए जा रहे हैं। इस आयोजन का उद्देश्य श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक ऊर्जा प्रदान करना और सेवा भावना को विस्तार देना है। समिति ने सभी श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि वे इस पावन अवसर पर सपरिवार पधारकर बाबा श्याम की कृपा प्राप्त करें।