सूरत : मारुति एजेंसी द्वारा तीन दिवसीय रेडीमेड गारमेंट कार्निवाल का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न
देशभर के ब्रांडेड व्यापारियों की भागीदारी, सूरत और दक्षिण गुजरात के 300 से अधिक व्यापारियों ने लिया लाभ
औद्योगिक नगरी सूरत की ख्यातिप्राप्त मारुति एजेंसी द्वारा आयोजित तीन दिवसीय रेडीमेड गारमेंट कार्निवाल का आयोजन 29 से 31 जुलाई 2025 तक दिल्ली गेट स्थित एक होटल में किया गया। इस आयोजन को व्यापारियों का उत्साहजनक प्रतिसाद मिला। कोलकाता, दिल्ली, इंदौर, अमरावती, कानपुर और उल्लासनगर सहित देशभर के प्रमुख गारमेंट ब्रांड्स के व्यापारियों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।
मारुति एजेंसी के शिव अग्रवाल ने बताया कि इस कार्निवाल का उद्देश्य एक ही छत के नीचे छोटे और मध्यम व्यापारियों को आकर्षक, किफायती एवं विभिन्न वैरायटी के रेडीमेड गारमेंट उपलब्ध कराना था, जिससे वे मनपसंद उत्पादों की खरीदी कर सकें। आयोजन में शेरवानी, कुर्ता-पायजामा, चनिया चोली, वर्न बेबी सेट, प्लाजो सेट, वेस्टर्न आउटफिट, पार्टी फ्रॉक और होजरी आइटम्स की विस्तृत रेंज प्रस्तुत की गई।
मारुति एजेंसी के पार्थ अग्रवाल ने जानकारी दी कि इस आयोजन में सूरत एवं दक्षिण गुजरात के लगभग 300 व्यापारियों ने भाग लिया। कार्निवाल B2B (बिजनेस टू बिजनेस) को बढ़ावा देने पर केंद्रित रहा। इससे पूर्व जनवरी 2025 में आयोजित प्रथम कार्निवाल की सफलता के बाद यह दूसरी कड़ी थी, जिसे भी व्यापारियों से अच्छा प्रतिसाद मिला। कार्निवल में सूरत के व्यापारी अग्रणी एवं फोस्टा के डायरेक्टर अरविन्द गाडिया सहित अनेक कारोबारी मौजूद रहे।
यह आयोजन मारुति एजेंसी की व्यापारिक दूरदृष्टि और बाजार में पारदर्शी नेटवर्किंग की दिशा में एक और प्रभावी कदम माना जा रहा है, जिससे स्थानीय व्यापारियों को देशभर के ब्रांड्स तक सीधी पहुंच मिल रही है।