सूरत : केंद्रीय विद्यालय ओएनजीसी सूरत में वन महोत्सव हर्षोल्लास से संपन्न
प्रकृति संरक्षण के संदेश के साथ वृक्षारोपण, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और विद्यार्थी परिषद का अलंकरण समारोह हुआ आयोजित
केंद्रीय विद्यालय ओएनजीसी सूरत में वन महोत्सव अत्यंत ऊर्जा और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर ओएनजीसी हजीरा सूरत की प्रथम महिला श्रीमती तनुजा बलौदी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। विद्यार्थियों ने फूलों और पशु-पक्षियों के मुखौटे पहनकर स्वागत गीत प्रस्तुत किया और उनका आत्मीय स्वागत किया।
विद्यालय के प्राचार्य राजेश कुमार ने स्वागत भाषण में विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण का महत्व समझाते हुए अधिक से अधिक वृक्षारोपण और प्लास्टिक के उपयोग से बचने की प्रेरणा दी।
इसके पश्चात विद्यार्थियों ने पेड़ों के महत्व को उजागर करते हुए एक मनोहारी "जंगल गीत" प्रस्तुत किया। इस प्रस्तुति में बच्चों ने जंगल का जीवंत दृश्य मंच पर साकार किया। बच्चों ने फल, फूल, पशु-पक्षियों के मुखौटे पहनकर और पत्तियों से सजाए गए तोरणों के माध्यम से दृश्य को और भी आकर्षक बना दिया।
मुख्य अतिथि, प्राचार्य एवं विद्यार्थियों द्वारा विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया। श्रीमती बलौदी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि "पेड़ लगाना ही पर्याप्त नहीं, उनकी देखभाल करना भी उतना ही जरूरी है। सुंदर और स्वस्थ भविष्य के लिए धरती को हरा-भरा रखना हमारा नैतिक दायित्व है।"
कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थी परिषद का अलंकरण समारोह भी संपन्न हुआ, जिसमें छात्रों को बैज पहनाकर विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी गईं। कार्यक्रम का संचालन पार्थ शुक्ला ने किया, समन्वय श्रीमती दक्षा गुप्ता ने निभाया और धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती ममता कुमारी द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस कार्यक्रम ने विद्यार्थियों में प्रकृति संरक्षण की भावना जागृत करते हुए विद्यालय परिसर में हरियाली की ओर एक सार्थक कदम बढ़ाया।