सूरत : चैंबर की महिला शाखा ने 'मिशन सिंदूर' पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की

देशभक्ति और राष्ट्रवाद को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 75 छात्राओं ने लिया भाग

सूरत : चैंबर की महिला शाखा ने 'मिशन सिंदूर' पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की

सूरत। दक्षिण गुजरात चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की महिला शाखा द्वारा रविवार, 27 जुलाई 2025 को सुबह 10:00 बजे सरसाणा स्थित समहति में 'मिशन सिंदूर' विषय पर एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

इस प्रतियोगिता में तीन श्रेणियों—कक्षा 1 से 8, कक्षा 8 से 12 और कॉलेज स्तर की कुल 75 छात्राओं ने भाग लेकर देशभक्ति विषय पर अपने विचार प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किए।

चैंबर के अध्यक्ष निखिल मद्रासी ने प्रतियोगिता के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बचपन से ही यदि बच्चों में देशभक्ति और राष्ट्रवाद की भावना विकसित की जाए, तो वे भविष्य में निष्ठावान और समर्पित नागरिक बन सकते हैं।

उन्होंने कहा कि 'मिशन सिंदूर' जैसे विषयों पर भाषण प्रतियोगिता युवाओं में रक्षा और सेवा की भावना जगाने में सहायक सिद्ध होती है।

कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए चैंबर की महिला शाखा की अध्यक्षा श्रीमती मयूरीबेन मेवावाला ने कहा कि 'मिशन सिंदूर' केवल एक प्रतियोगिता का विषय नहीं, बल्कि एक मानसिकता है, जो विद्यार्थियों को देश सेवा की दिशा में प्रेरित करती है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों के माध्यम से विद्यार्थियों में प्रारंभ से ही राष्ट्र निर्माण की चेतना जागृत होती है।

प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका सुश्री चारुलता अनाजवाला, सुश्री ज्योति डोरा, सुश्री महज़रीन वरियावा, सुश्री महारुख चिचगर और सुश्री पीलू भथेना ने निभाई।

उपरोक्त भाषण प्रतियोगिता में कक्षा 1 से 8 तक हस्ती भावेशभाई अकोलिया, रसम उनडकट और जिलव पटेल विजेता बने। कक्षा 9 से 11 में, दक्ष पहुजा, मांगुकिया मितवा धीरूभाई, प्रधान कृति गौरचंद्र, पटनायक पूजा अजीत और पेठानी तनवी चिरागभाई विजेता बने।

प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करने हेतु विजेताओं को चैंबर के उपाध्यक्ष अशोक जीरावाला, पूर्व अध्यक्ष विजय मेवावाला, महिला विंग की उपाध्यक्षा श्रीमती अल्पाबेन मद्रासी, तथा अन्य सदस्यों द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

कार्यक्रम के अंत में महिला विंग की सलाहकार श्रीमती रेशमाबेन मांडलेवाला ने सभी प्रतिभागियों, आयोजकों और उपस्थित जनों का आभार प्रकट करते हुए प्रतियोगिता का विधिवत समापन किया।

Tags: Surat SGCCI