दस्तक दर्पण फाउंडेशन द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न

वासुदेव हिंदी विद्यालय पांडेसरा एवं गीता नगर विभाग-3 में लगाए गए पौधे

दस्तक दर्पण फाउंडेशन द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न

सूरत। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए दस्तक दर्पण फाउंडेशन ने सूरत शहर में वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की। संस्था ने पहले चरण में 2000 पौधे लगाने का संकल्प लिया है। इसी क्रम में मंगलवार को पांडेसरा स्थित वासुदेव हिंदी विद्यालय परिसर एवं गीता नगर विभाग-3 में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता मौर्या समाज के राज कुमार मौर्य ने की। इस अवसर पर समाजसेवी कमलेश मौर्य, वार्ड नंबर 23 के उप प्रमुख राकेश मौर्य, समाजसेवी रामसिंह राजभर, विद्यालय के संचालक राजेश दुबे, माधव शर्मा, अजय विश्वकर्मा, कल्पेश राणा, रामसजीवन निषाद, तथा चौधरी स्टूडियो के संचालक राजेश दुबे सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

मीडिया से बात करते हुए दस्तक दर्पण फाउंडेशन के संस्थापक लल्लन बिंद ने बताया कि संस्था स्वच्छ सूरत, ग्रीन सूरत अभियान के तहत सक्रिय रूप से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा, “हमारा उद्देश्य न केवल पौधे लगाना है, बल्कि उन्हें संरक्षित कर सूरत को हराभरा और स्वच्छ बनाना भी है।”

उन्होंने युवाओं से विशेष रूप से अपील करते हुए कहा कि “युवा शक्ति को पर्यावरण बचाने के इस अभियान में आगे आना चाहिए, ताकि हम आने वाली पीढ़ियों को एक स्वच्छ और सुंदर वातावरण दे सकें।”

Tags: Surat