वडोदरा जिले में 99 शिक्षण सहायकों को नियुक्ति पत्र वितरित
गैर-सरकारी अनुदानित माध्यमिक विद्यालयों में विषयवार शिक्षकों की नियुक्ति से शिक्षा गुणवत्ता में होगा सुधार
गुजरात सरकार के शिक्षा विभाग और स्कूल आयुक्त कार्यालय, गांधीनगर के मार्गदर्शन में वडोदरा जिले में शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया को सशक्त रूप देते हुए एक भव्य नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी एम. आर. पांडे ने की।
कार्यक्रम के दौरान वडोदरा जिले के गैर-सरकारी अनुदानित माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत किए जाने वाले 99 नवनियुक्त शिक्षण सहायकों को विधिवत नियुक्ति पत्र सौंपे गए। इस अवसर पर शासी निकाय के अध्यक्ष आर. सी. पटेल ने भी उपस्थित रहकर सभी नियुक्त शिक्षकों को शुभकामनाएं और आशीर्वाद प्रदान किया।
इन 99 शिक्षकों में विभिन्न विषयों के शिक्षण सहायक शामिल हैं, जिनमें कंप्यूटर (1), अंग्रेज़ी (19), गुजराती (11), हिंदी (4), गणित/विज्ञान (42), संस्कृत (2), सामाजिक विज्ञान (19) और योग (1) विषय के शिक्षक सम्मिलित हैं। इससे जिले के विद्यालयों में विषय विशेषज्ञता को बल मिलेगा और विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त होगी।
कार्यक्रम में शिक्षा संघ के वरिष्ठ नेताओं और अधिकारियों की उपस्थिति रही। नियुक्त शिक्षकों के चेहरों पर जहां उत्साह और उमंग दिखी, वहीं सभी ने इस अवसर के लिए गुजरात सरकार और शिक्षा विभाग के प्रति आभार व्यक्त किया। इस पहल से जिले के शैक्षणिक ढांचे को मजबूती मिलेगी और छात्र-छात्राओं को बेहतर सीखने का अवसर प्राप्त होगा।