सूरत : अग्रवाल प्रगति ट्रस्ट की 13वीं वार्षिक साधारण सभा सम्पन्न
नई ज़मीन की जानकारी और भावी योजनाओं पर चर्चा, आय-व्यय विवरण भी प्रस्तुत
अग्रवाल प्रगति ट्रस्ट की 13वीं वार्षिक साधारण सभा रविवार, 27 जुलाई 2025 को प्रातः 11 बजे इंपिरियल हॉल में आयोजित की गई। कार्यक्रम की शुरुआत महाराज अग्रसेन जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की गई।
सभा की अध्यक्षता करते हुए नटवरलाल टाटनवाला ने स्वागत भाषण में ट्रस्ट द्वारा हाल ही में अधिग्रहीत नई ज़मीन की जानकारी दी। सचिव बृजमोहन अग्रवाल ने वर्ष 2024-25 का प्रतिवेदन पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन (पीपीपी) के माध्यम से प्रस्तुत किया, जिसमें गत वर्ष की गतिविधियों का विस्तृत विवरण दिया गया।
सभा के दौरान रतन दारूका ने नई भूमि पर होने वाले भावी विकास कार्यों की योजना साझा की। वहीं, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल ने 31 मार्च 2025 तक की बैलेंस शीट एवं आय-व्यय का संक्षिप्त विवरण सभा के समक्ष रखा, जिसे सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में उपाध्यक्ष नंदकिशोर तोला ने सभी ट्रस्टी और सदस्यों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर चिरंजीलाल अग्रवाल, अशोक सिंघल, श्याम सुंदर सिहोटिया, नितेश अग्रवाल सहित कई ट्रस्टी और सदस्यगण उपस्थित रहे।