राजकोट : अबू धाबी से मंगलौर जा रही फ्लाइट की राजकोट में इमरजेंसी लैंडिंग
केरल के यात्री को हुआ हृदय संकट, तीन घंटे के इलाज के बाद फिर उड़ान भरी
केरल निवासी एक यात्री को फ्लाइट में हृदय संबंधी तकलीफ होने पर अबू धाबी से मंगलौर जा रही इंडिगो की अंतर्राष्ट्रीय उड़ान को शनिवार सुबह राजकोट के हीरासर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपातकालीन रूप से उतारा गया।
66 वर्षीय मोहम्मद अली मंजुल नामक यात्री ने फ्लाइट के दौरान अचानक सीने में दर्द की शिकायत की। विमान के कैप्टन ने तत्परता दिखाते हुए राजकोट एटीसी से संपर्क कर आपातकालीन लैंडिंग की अनुमति मांगी, जिसे तुरंत स्वीकृति दी गई।
सुबह करीब 9 बजे फ्लाइट राजकोट हवाई अड्डे पर उतरी, जहां पहले से एक एम्बुलेंस और मेडिकल टीम तैनात थी। मरीज को तुरंत एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। तीन घंटे बाद, दोपहर 12 बजे फ्लाइट ने दोबारा उड़ान भरी। फ्लाइट में कुल 229 यात्री सवार थे। इस आपात लैंडिंग को लेकर विमानन सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए प्रशासन ने स्थिति को कुशलता से संभाला।