सूरत : मंदबुद्धि एवं निराश्रितों को भोजन कराकर श्री केसरी नंदन सेवा समिति ने निभाई सामाजिक ज़िम्मेदारी
प्रभु सेवा आश्रम में आयोजित सेवा कार्य, अगली सेवा मातोश्री वृद्धाश्रम में 24 अगस्त को
On
श्री केसरी नंदन सेवा समिति द्वारा सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत पाँचवीं मानव सेवा का आयोजन किया गया। इस सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत समिति ने प्रभु सेवा आश्रम, कैनाल रोड पर रहने वाले लगभग 40 मंदबुद्धि, बेघर और निराश्रित व्यक्तियों को भोजन प्रसादी वितरित की और प्रेमपूर्वक सेवा की।
सेवा का यह कार्य न केवल समिति के सदस्यों की सामाजिक संवेदना को दर्शाता है, बल्कि समाज के उस वर्ग तक पहुंचने का प्रयास भी है जो मुख्यधारा से वंचित है।
समिति ने जानकारी दी कि अगली मानव सेवा कार्यक्रम आगामी 24 अगस्त 2025, रविवार को मातोश्री वृद्धाश्रम, अठवा गेट में आयोजित किया जाएगा, जिसमें वृद्धजनों की सेवा की जाएगी।
श्री केसरी नंदन सेवा समिति लगातार जनसेवा के कार्यों में सक्रिय है और यह सेवा श्रृंखला समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने का सार्थक प्रयास है।
Tags: Surat