सूरत जागृति शाखा की पर्यावरणीय पहल: पलसाणा में लगाए 200 पेड़-पौधे
भविष्य की पीढ़ियों के लिए स्वच्छ और हरित वातावरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम
सूरत। सूरत जागृति शाखा ने पर्यावरण संरक्षण योजना के अंतर्गत 21 जुलाई को पलसाणा विस्तार क्षेत्र में 200 पेड़-पौधों का रोपण कर एक सराहनीय पहल की। यह आयोजन आधुनिक यातायात संसाधनों के बढ़ते प्रभाव को ध्यान में रखते हुए किया गया, ताकि हरित क्षेत्र को बढ़ावा मिल सके और वातावरण को स्वच्छ व स्वस्थ बनाया जा सके।
संस्था का मानना है कि यह प्रयास न केवल वर्तमान पीढ़ी के लिए, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए भी एक बेहतर और हरियाली से युक्त भविष्य का मार्ग प्रशस्त करेगा।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था की अध्यक्ष स्वाति चौधरी, संस्थापक प्रेरणा भाऊवाला, पूर्व अध्यक्ष मेनका चौधरी, वॉइस प्रेसिडेंट सुनीता खेतान, सचिव इंदु खेराडी, सह सचिव कुसुम सोनी, कोषाध्यक्ष कुसुम अग्रवाल सहित प्रियंका अग्रवाल, प्रियंका बंसल, रेखा महेश्वरी, वनिता बेड़िया, वंदना तोषनीवाल, सुषमा महेश्वरी, नेहा गुप्ता और अन्य सदस्यों ने सक्रिय सहभागिता निभाई।
संस्था द्वारा किए गए इस पर्यावरणीय कार्य की सराहना स्थानीय समाज में की जा रही है और यह पहल क्षेत्र में हरित क्रांति की प्रेरणा बनती दिख रही है।