सूरत : श्री राम गोभक्ति महोत्सव की तैयारी हेतु सूरत में संगोष्ठी आयोजित
गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा लोक पुण्यार्थ न्यास की शाखा सूरत के तत्वावधान में 22 से 30 सितम्बर को कथा आयोजन की तैयारियां जोरों पर
गोऋषि स्वामी श्री दत्तशरणानन्दजी महाराजश्री के पावन सानिध्य में श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा लोक पुण्यार्थ न्यास, शाखा सूरत महानगर द्वारा श्री राम गोभक्ति महोत्सव कथा का दिव्य आयोजन 22 से 30 सितम्बर 2025 तक किया जाएगा। यह कथा परम गोवत्स श्री राधाकृष्णजी महाराज के मुखारविंद से संपन्न होगी।
इस आयोजन की तैयारी को लेकर 19 जुलाई शनिवार को शाम 6 से 8 बजे तक शांतम हॉल, चौथी मंजिल, रीगा स्ट्रीट, वेसू, सूरत में चौथी संगोष्ठी आयोजित की गई।
मीडिया प्रभारी सज्जन महर्षि ने जानकारी दी कि इस बैठक में गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा के प्रभारी आलोक सिंहल, संदीप पोद्दार, लालसिंह राजपुरोहित, विपिन जालान समेत बड़ी संख्या में गोभक्त उपस्थित रहे।
संगोष्ठी में गोसेवा, गोभक्ति कथा की व्यवस्थाओं और प्रचार-प्रसार की रूपरेखा पर चर्चा की गई। उन्होंने सभी गोभक्तों से आग्रह किया गया है कि वे समय निकालकर इस आयोजन में शामिल होकर गौ संरक्षण के लिए हाथ बढ़ाकर पूण्य से भागी बनें।