सूरत। भगवान महावीर विश्वविद्यालय (बीएमयू), सूरत में 12 जुलाई 2025 को नवप्रवेशी छात्रों के लिए एक प्रेरक सत्र का आयोजन किया गया। "उद्देश्य, जुनून, संभावनाएँ - जीवन की एक नई शुरुआत" विषय पर आयोजित इस सत्र में देश के ख्यातिप्राप्त प्रेरक वक्ता संजय रावल और सह-वक्ता पवन जैन ने छात्रों को जीवन के लक्ष्यों, आत्म-विश्वास और सफलता के सूत्रों पर मार्गदर्शन दिया।
संजय रावल ने छात्रों को अपने भीतर छिपी संभावनाओं को पहचानने, उत्साहपूर्वक कार्य करने और एक उद्देश्यपूर्ण जीवन जीने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि “हर छात्र के भीतर अपार क्षमता होती है, ज़रूरत है सिर्फ सही दिशा और दृढ़ संकल्प की।”
डॉ. चेता देसाई ने कार्यक्रम का उद्घाटन एक भावनात्मक और उत्साहवर्धक स्वागत भाषण के साथ किया। उन्होंने विश्वविद्यालय के विजन और मूल्यों को साझा करते हुए नए छात्रों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं।
इस अवसर पर ट्रस्टी अनिल जैन, अध्यक्ष डॉ. संजय जैन, प्रोवोस्ट डॉ. निर्मल शर्मा, रजिस्ट्रार, और विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों एवं विद्यालयों के प्राचार्यगण भी उपस्थित थे।
कार्यक्रम के समापन पर मुख्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए और फिर भोजन के साथ आयोजन का समापन हुआ।
यह आयोजन न केवल छात्रों के लिए एक यादगार स्वागत रहा, बल्कि उनके शैक्षणिक जीवन की शुरुआत को सकारात्मक ऊर्जा और दिशा देने वाला भी सिद्ध हुआ।