तिरुपति टेक्सटाइल मार्केट: सूरत का उभरता कुर्ती हब
चौटा बाजार के कई कपड़ा व्यापारी अब बेगमवाड़ी क्षेत्र की ओर शिफ्ट होने कि तैयारी
सूरत: शहर का कपड़ा व्यापार दिन-ब-दिन नए विस्तारों की ओर अग्रसर हो रहा है। रिंग रोड स्थित सलाबतपुरा के बेगमवाड़ी विस्तार में मौजूद तिरुपति टेक्सटाइल मार्केट आज कुर्ती के होलसेल व्यापार का एक प्रमुख केंद्र बनकर उभर रहा है। यह मार्केट न केवल सूरत बल्कि देश के विभिन्न राज्यों में अपनी पहचान बना चुका है।
मार्केट का प्रबंधन एक संगठित समिति द्वारा किया जाता है। लोकतेज से जुड़े फोस्टा के निदेशक पुरुषोत्तम अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि समिति में अध्यक्ष सुधीरभाई इलाहाबादी, उपाध्यक्ष राकेश अग्रवाल, सचिव साजिद डांगरा और कोषाध्यक्ष राजेश अग्रवाल सहित कुल 15 सदस्य कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि ट्रैफ़िक की समस्या को हल करने में फोस्टा का सहयोग़ रहा है।

लोकतेज से बातचीत में मार्केट के सचिव साजिद भाई डांगरा ने बताया कि वे पिछले 21 वर्षों से इस क्षेत्र में प्रॉपर्टी की खरीद-बिक्री का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “चौटा बाजार के कई कपड़ा व्यापारी अब बेगमवाड़ी क्षेत्र की ओर शिफ्ट होने कि तैयारी कर रहे हैं। वहां ट्रैफिक की समस्या और जगह की कमी के कारण व्यापार प्रभावित हो रहा है, जबकि बेगमवाड़ी में व्यापार करना कहीं अधिक सुविधाजनक है।”
तिरुपति टेक्सटाइल मार्केट में हर प्रकार के कपड़े उपलब्ध हैं, लेकिन यह विशेष रूप से कुर्ती के व्यापार के लिए प्रसिद्ध है। देशभर के होलसेल व्यापारी यहां से कुर्ती, वेस्टर्न टॉप, गाउन, लैगिंग्स और प्लाजो की खरीदारी करते हैं।

मार्केट में स्थित सन्नी पंजाबी शोरूम के संचालक सन्नी पाजी ने बताया, “हम कई वर्षों से यहां कुर्ती और वेस्टर्न पहनावे का होलसेल कारोबार कर रहे हैं। हमारा नेटवर्क देश के सभी राज्यों तक फैला हुआ है। बेगमवाड़ी का वातावरण व्यापार के लिए अनुकूल है।”
बेगमवाड़ी में स्थित यह मार्केट आने वाले समय में चौटा बाजार की भीड़भाड़ से राहत पाने वाले व्यापारियों के लिए एक बेहतर विकल्प बनता जा रहा है। स्थान की सुविधा, पार्किंग की उपलब्धता और व्यापारिक माहौल इसे आकर्षक बनाते हैं।