सूरत : विक्रम सिंह शेखावत बने लेबर इंस्टिट्यूट कमेटी के सदस्य

छह असंगठित उद्योगों के लिए न्यूनतम मजदूरी निर्धारण हेतु अहमदाबाद में पहली बैठक संपन्न

सूरत : विक्रम सिंह शेखावत बने लेबर इंस्टिट्यूट कमेटी के सदस्य

गुजरात सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त स्वायत्त संस्था महात्मा गांधी लेबर इंस्टिट्यूट द्वारा गठित विशेष समिति में विक्रम सिंह शेखावत को सदस्य के रूप में नामित किया गया है। यह समिति रेडीमेड गारमेंट, ज़री, बीड़ी, ईंट-भट्ठा, नमक और अगरबत्ती जैसे छह असंगठित क्षेत्रों में टाइम मोशन स्टडी के आधार पर पीस रेट निर्धारण के मानदंड तय करेगी।

समिति की पहली बैठक शुक्रवार 25 जुलाई 2025 को अहमदाबाद में आयोजित की गई। बैठक में तय किया गया कि समिति आगामी महीनों में अध्ययन कर सरकार को रिपोर्ट सौंपेगी, ताकि इन क्षेत्रों में कार्यरत मजदूरों को न्यूनतम वेतन सुनिश्चित किया जा सके।

इस पहल का उद्देश्य असंगठित क्षेत्रों में कार्यरत श्रमिकों के जीवन स्तर में सुधार लाना और उन्हें उचित पारिश्रमिक दिलाना है। बैठक में पंकज शर्मा सहित अन्य विशेषज्ञ भी उपस्थित रहे।

Tags: Surat