सूरत में सूंड़ी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा शिवभक्त कांवडियों के लिए निःशुल्क सेवा शिविर का आयोजन

भक्तों का स्वागत भोलेनाथ के नाम के केश (पटका/स्मृति चिन्ह) से किया गया

सूरत में सूंड़ी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा शिवभक्त कांवडियों के लिए निःशुल्क सेवा शिविर का आयोजन

सूरत, सूंड़ी चैरिटेबल ट्रस्ट, सूरत द्वारा पवित्र सावन मास के अवसर पर शिवभक्त कांवडियों के लिए निःशुल्क सेवा शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर सूरत के पावन धरती पर बाबा बैजनाथ धाम, नीलम नगर में आयोजित हुआ, जहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। ट्रस्ट की ओर से कांवडियों का हार्दिक स्वागत और अभिनंदन किया गया, साथ ही उन्हें फल, पानी और अन्य आवश्यक सामग्री निःशुल्क प्रदान की गई।

कार्यक्रम की शुरुआत भगवान श्री गणेश की आरती, वंदना और दीप प्रज्वलन से की गई। इसके पश्चात उपस्थित सभी भक्तों का स्वागत भोलेनाथ के नाम के केश (पटका/स्मृति चिन्ह) से किया गया, जिससे कार्यक्रम का वातावरण पूरी तरह से भक्तिमय बन गया।

P21072025 02

ट्रस्ट के अध्यक्ष ने इस अवसर पर कहा, "हमारा उद्देश्य निःशुल्क सेवा के माध्यम से शिवभक्तों की यात्रा को सुगम बनाना है। सेवा हमारा कर्तव्य है, और जब तक हम जीवित हैं, यह सेवा कार्य अनवरत जारी रहेगा।" इस शिविर में ट्रस्ट के गणमान्य सदस्यों ने सक्रिय भागीदारी निभाई और भक्तों की हर संभव सहायता की।

इस तरह के आयोजन न केवल शिवभक्तों को शारीरिक और मानसिक समर्थन प्रदान करते हैं, बल्कि समाज में सेवा, सहयोग और भक्ति की भावना को भी प्रोत्साहित करते हैं। सूंड़ी चैरिटेबल ट्रस्ट का यह प्रयास सूरतवासियों के लिए एक प्रेरणादायक उदाहरण है। इस अवसर पर समाज के सामाजिक अग्रणी मौजूद रहें।

लोकतेज संवाददाता से बातचीत में ट्रस्ट सदस्यों ने बताया कि, "आज हमारे ट्रस्ट का पहला सेवा दिवस है, और इस शुभ अवसर पर हमने भगवान भोलेनाथ के नाम पर श्रद्धालुओं के लिए निःशुल्क सेवा शिविर की शुरुआत की है। यह सेवा आगे भी निरंतर जारी रहेगी।"

 राजकुमार   मंडल अध्यक्ष,  दशरथ  मंडल-  उपाध्यक्ष  सुनील मंडल - सचिव, राजेन्द्र कुमार मंडल उपसचिव, हिरुदु कोषाअध्यक्ष अशोक रामचन्द्र उपकोषा अध्यक्ष.मेघलाल मंडल सहीत सभी लोग उपस्थित रहें।

Tags: Surat