शिवदर्शन मार्केट में लिफ्ट व मेंटेनेंस ऑफिस का भव्य उद्घाटन संपन्न
यह सुविधा व्यापारियों और आगंतुकों की सुविधा के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी
सूरत रिंग रोड स्थित रामवाड़ी सलाबतपुरा क्षेत्र में स्थित शिव दर्शन टेक्सटाइल मार्केट कपड़ा व्यापार के लिए जाना जाता है। यह बाजार विशेष रूप से साड़ी और शूट के व्यापार के लिए प्रसिद्ध है और देशभर के व्यापारी यहां खरीदारी करने आते हैं।
लोकतेज से जुड़े शिवदर्शन मार्केट के निदेशक ने बताया कि आज लिफ्ट एवं मार्केट मेंटेनेंस ऑफिस का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर फोस्टा के अध्यक्ष कैलाश हकीम ने फीता काटकर उद्घाटन किया।
इस कार्यक्रम में फोस्टा के निदेशकगण एवं मार्केट के अध्यक्ष मोहनसिंह राजपुरोहित, पुरुषोत्तम अग्रवाल, दीप , ललित, महेन्द्र सिंह, ओम, शैलेश और विनोद सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। मार्केट के प्रमुख व्यापारी कन्हैयालाल, तेजकरण, मुनीराम, बोहरा, जेपी शर्मा, लक्ष्मीनारायण सहित अन्य व्यापार संघों के अध्यक्ष एवं व्यापारीगण भी इस शुभ अवसर पर मौजूद रहे।
वही मार्केट के व्यापारियों ने फोस्टा अध्यक्ष कैलाश हाकिम का राजस्थानी पगड़ी पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया। सभी अतिथियों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि शिवदर्शन मार्केट में यह सुविधा व्यापारियों और आगंतुकों की सुविधा के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी।