सूरत : रोटरी सूरत रिवरसाइड ने निभाई शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता: शारदा विद्यालय, इछापुर में नोटबुक वितरण

वंचित विद्यार्थियों की सहायता हेतु रोटरी क्लब द्वारा छठे वर्ष भी चलाया गया साक्षरता अभियान

सूरत : रोटरी सूरत रिवरसाइड ने निभाई शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता: शारदा विद्यालय, इछापुर में नोटबुक वितरण

सूरत। रोटरी क्लब ऑफ सूरत रिवरसाइड ने अपने साक्षरता प्रकल्प के तहत इस वर्ष भी शारदा विद्यालय, इछापुर के विद्यार्थियों को नोटबुक वितरित कर शिक्षा के प्रति अपनी सामाजिक प्रतिबद्धता को दोहराया। यह विद्यालय ग्राम पंचायत द्वारा संचालित है, जहां आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों को लगभग निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जाती है। ऐसे में कई विद्यार्थियों के लिए आवश्यक स्टेशनरी तक जुटा पाना भी चुनौतीपूर्ण हो जाता है।

रोटरी क्लब के अध्यक्ष डॉ. गौतम रावल ने इस अवसर पर कहा, “पिछले छह वर्षों से हमारा क्लब इस विद्यालय में नियमित रूप से नोटबुक वितरित कर रहा है। हमारा उद्देश्य यही है कि किसी बच्चे की शिक्षा संसाधनों की कमी के कारण कभी रुके नहीं। एक साधारण नोटबुक भी उसके भविष्य को आकार देने में बड़ी भूमिका निभा सकती है।”

क्लब के सचिव मनोज गजिवाला ने भी शिक्षा की महत्ता पर ज़ोर देते हुए कहा, “शिक्षा सबसे अनमोल उपहार है जो हम किसी को दे सकते हैं। यह सिर्फ एक बच्चे का ही नहीं, बल्कि पूरे समाज का भविष्य संवारने वाला निवेश है।”

इस अभियान की प्रेरणा विश्व विख्यात विचारकों के संदेशों से भी मिलती है। नेल्सन मंडेला ने कहा था –“शिक्षा सबसे शक्तिशाली हथियार है जिसका उपयोग आप दुनिया को बदलने के लिए कर सकते हैं।” वहीं ऐनी फ्रैंक की यह उक्ति – “दान देने से कोई गरीब नहीं होता” – भी इस सेवा भाव की गहराई को दर्शाती है।

क्लब ने इस कार्य को न केवल दान, बल्कि दयालुता, समानता और सामाजिक जिम्मेदारी के रूप में देखा है। रोटरी क्लब ऑफ सूरत रिवरसाइड ने स्पष्ट किया है कि वह भविष्य में भी शिक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेगा।

Tags: Surat