राजस्थान श्री वैष्णव चार संप्रदाय समाज ट्रस्ट, सूरत दक्षिण गुजरात द्वारा द्वितीय बुक वितरण एवं प्रतिभा सम्मान समारोह भव्य रूप से संपन्न

5 विद्यार्थियों को साइकिल,15 विद्यार्थियों को स्मार्ट वॉच तथा 45 विद्यार्थियों को नोटबुक और स्कूल बैग एवं 70% से अधिक अंक लाने वाले सभी विद्यार्थियों को नोटबुक वितरण

राजस्थान श्री वैष्णव चार संप्रदाय समाज ट्रस्ट, सूरत दक्षिण गुजरात द्वारा द्वितीय बुक वितरण एवं प्रतिभा सम्मान समारोह भव्य रूप से संपन्न

सूरत शहर के सीताराम सोसाइटी, अर्चना विभाग दो में स्थित राजस्थान क्षत्रिय घांची समाज भवन में राजस्थान श्री वैष्णव चार संप्रदाय समाज सूरत दक्षिण गुजरात ट्रस्ट द्वारा समाज अध्यक्ष आनंद राज वैष्णव के 50वें जन्मदिवस के पावन अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन सूरत शहर के सीताराम सोसाइटी,अर्चना विभाग-2 स्थित राजस्थान क्षत्रिय घांची समाज भवन में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण द्वितीय बुक वितरण एवं प्रतिभा सम्मान समारोह था, जिसमें समाज के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को उनकी शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया। इस आयोजन में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को विविध पुरस्कारों से नवाजा गया।

5 विद्यार्थियों को साइकिल,15 विद्यार्थियों को स्मार्ट वॉच तथा 45 विद्यार्थियों को नोटबुक और स्कूल बैग एवं 70% से अधिक अंक लाने वाले सभी विद्यार्थियों को नोटबुक वितरण कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। इसके अतिरिक्त टॉप 3 स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को मेडल और विशेष सम्मान भी प्रदान किया गया।

P04072025-02

आयोजन से पूर्व एक रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें 55 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। साथ ही आयुष्मान कार्ड कैंप का आयोजन भी किया गया, जिससे समाज के कई जरूरतमंदों को लाभ मिला।

इस विशेष दिन को और भी यादगार बनाने हेतु एक सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। समाज के बच्चों ने नृत्य, गीत, भाषण एवं अन्य कलाओं के माध्यम से अपनी अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन किया, जिसे उपस्थित जनसमूह ने सराहा। कार्यक्रम में पधारे सभी विशिष्ट अतिथियों का पारंपरिक 'केस पहनाकर' स्वागत किया गया। समाज के वरिष्ठजनों ने अपने अनुभवों और मार्गदर्शक विचारों के माध्यम से युवाओं को संस्कार, शिक्षा और सेवा के महत्व से अवगत कराया।

अध्यक्ष आनंद राज वैष्णव ने सभी समाजजनों, आयोजकों, दानदाताओं एवं बच्चों को इस आयोजन को सफल बनाने के लिए हृदय से धन्यवाद दिया। उन्होंने आगे भी समाज में इस प्रकार के सकारात्मक, सेवा-प्रधान कार्यक्रमों की निरंतरता बनाए रखने की घोषणा की।

इस आयोजन में FOSTA अध्यक्ष कैलाश हाकिम, वार्ड नंबर 18 के सभी कॉरपोरेटर, विश्व हिंदू परिषद के दक्षिण गुजरात के मंत्री श्री विक्रम सिंह जी भाटी और बजरंग दल के पदाधिकारी सहित समाज के अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की। सूरत शहर के अलावा मुंबई, बसई, नाला सोपारा, पालघर, सिरपोई, भीलवाड़ा, वासदा, बगई, नडियाद, वलसाड़ एवं संपूर्ण दक्षिण गुजरात से बड़ी संख्या में समाजबंधु उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के बारे में मीडिया को जानकारी देते हुए आनंदराज वैष्णव ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य समाज के बच्चों को शिक्षा, संस्कृति और सेवा के मार्ग पर अग्रसर करना है। उन्होंने बताया कि जन्मदिवस मानाने से पहले रक्तदान शिविर का आयोजन एवं प्रतिभाशाली बच्चों को पुरस्कार वितरण कर इस दिन को समाज सेवा के रूप में समर्पित किया गया।

Tags: Surat