सूरत : विप्र फाउंडेशन सिलवासा की बैठक में मुरारीलाल पारीक सर्वसम्मति से अध्यक्ष नियुक्त

नई कार्यकारिणी घोषित, संगठनात्मक मजबूती हेतु लिए गए कई अहम निर्णय

सूरत : विप्र फाउंडेशन सिलवासा की बैठक में मुरारीलाल पारीक सर्वसम्मति से अध्यक्ष नियुक्त

विप्र फाउंडेशन, सिलवासा की एक महत्वपूर्ण बैठक मंगलवार को श्रीनाथजी इंडस्ट्रीज, सिलवासा में संपन्न हुई, जिसमें संगठन के भावी दिशा-निर्देश और नेतृत्व को लेकर अहम निर्णय लिए गए। बैठक में सर्वसम्मति से मुरारीलाल पारीक को विप्र फाउंडेशन, सिलवासा शाखा का अध्यक्ष नियुक्त किया गया।

गुजरात प्रदेश महामंत्री एवं मीडिया प्रभारी सज्जन महर्षि ने बताया कि नवनियुक्त अध्यक्ष मुरारीलाल पारीक ने बैठक में अपनी कार्यकारिणी टीम की भी घोषणा की, जिसमें बच्चा लाल त्रिपाठी एवं विजेंद्र पारीक (उपाध्यक्ष), राकेश चांदोलिया एवं रामावतार पारीक (महामंत्री), विकास शर्मा (मंत्री), अमित शर्मा (कोषाध्यक्ष), पवन चुलेट (सांस्कृतिक मंत्री) का समावेश है। इस अवसर पर संगठन को सक्रिय और संगठित बनाने के उद्देश्य से भविष्य की योजनाओं पर भी चर्चा की गई।

बैठक में राकेश शर्मा, अनूप पांडे, अनिल शर्मा, पवन शर्मा, अशोक तिवाड़ी, अवधनारायण तिवाड़ी, कमल शर्मा, नथमल चांदोलिया, लालजी तिवाड़ी सहित कई अन्य सदस्यगण भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विप्र फाउंडेशन के वरिष्ठ मार्गदर्शक अध्यक्ष सी.एम. पारीक एवं वीरेंद्र राजपुरोहित की गरिमामयी उपस्थिति ने बैठक की शोभा बढ़ाई। सभी सदस्यों ने नई कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दीं और संगठन के विकास में सहयोग का आश्वासन दिया।

Tags: Surat