सूरत टेक्सटाइल मार्केट क्षेत्र में मेगा रक्तदान शिविरों का आयोजन, राधा कृष्णा में 132 और अवध में 54 यूनिट एकत्र
सूरत जिला माहेश्वरी सभा एवं रमाकांत कुंजबिहारी कासट परिवार के संयुक्त तत्वावधान में मेगा रक्तदान
सूरत: सूरत के विभिन्न टेक्सटाइल मार्केट परिसरों में सूरत जिला माहेश्वरी सभा एवं रमाकांत कुंजबिहारी कासट परिवार के संयुक्त तत्वावधान में मेगा रक्तदान शिविरों का सफल आयोजन किया गया। समाज सेवा के इस प्रेरणादायी उपक्रम ने क्षेत्र में सकारात्मक संदेश फैलाया।
अवध टेक्सटाइल मार्केट परिसर में आयोजित रक्तदान शिविर में सिटी माहेश्वरी सभा के सदस्य सेवा कार्य में पूरी निष्ठा से जुटे रहे। सभा के सूचना एवं प्रसारण मंत्री भरत राज रांधड़ ने बताया कि शिविर में 100 यूनिट रक्त संग्रह का लक्ष्य रखा गया था, जिसमें बड़ी संख्या में दाताओं ने भाग लिया। रक्तदाताओं के लिए गिफ्ट, अल्पाहार, प्रशंसा पत्र और एक विशेष मेडिकल कार्ड की व्यवस्था की गई थी, जिसका उपयोग भविष्य में आवश्यकता पड़ने पर रक्त प्राप्त करने के लिए किया जा सकता है।
शिविर में सम्मीमेर हॉस्पिटल की डॉ. अंकिता शाह के नेतृत्व में चिकित्सकीय टीम मौजूद रही। कार्यक्रम की सफलता में सभा अध्यक्ष तुलसी राम हेडा, सचिव रामानुज असावा और CMS टीम – नवल दरगड़, गोपाल डाड, रामेश्वर डाड, मनोज राठी, सत्यनारायण राठी, पवन गांधी, राजेश कलंत्री एवं राजेश बाहेती सहित कई अन्य सदस्यों का योगदान सराहनीय रहा।
राधा कृष्णा टेक्सटाइल मार्केट में भी महेश मित्र मंडल के संयोजन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। मंडल के अध्यक्ष मनोज बिसानी ने जानकारी दी कि संस्था का मूल उद्देश्य समाज सेवा एवं राष्ट्र सेवा है। इस शिविर में किरण अस्पताल की टीम ने अपनी सेवाएं दीं।

महेश मित्र मंडल से संयोजक राजेश नागौरी,स्वरूप भटर,नरेंद्र राठी,सवाई चांडक,विनोद मोहता सहित कार्यकारिणी सदस्य मौजूद रहे।
इस सेवा कार्य में दोनों स्थानों पर माहेश्वरी समाज के सदस्यों की सक्रिय सहभागिता ने यह सिद्ध कर दिया कि जब समाज एकजुट होकर सेवा करता है, तो हर कार्य को सफल बनाया जा सकता है।