थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए सूरत पुलिस द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन  803  यूनिट एकत्र 

सूरत रक्तदान केंद्र, स्मीमेर ब्लड बैंक, सिविल ब्लड बैंक, लोक समर्पण रक्त केंद्र, शारदा पटेल ब्लड बैंक तथा किरण हॉस्पिटल ब्लड बैंक

थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए सूरत पुलिस द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन  803  यूनिट एकत्र 

सूरत शहर पुलिस आयुक्त अनुपम सिंह गहलोत के निर्देशानुसार जोन-1 के अंतर्गत पुना पुलिस थाने में थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों की सहायता हेतु एक विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ सुबह 8 बजे भगवान श्री गणेश की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया।

इस अवसर पर सूरत पुलिस आयुक्त, विशेष पुलिस आयुक्त, वरिष्ठ अधिकारी , नगरसेवक तथा सामाजिक संगठनों के प्रमुख उपस्थित रहे। मंच पर आमंत्रित सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर नियमित रक्तदान करने वाले दानदाताओं को पुलिस आयुक्त द्वारा विशेष रूप से सम्मानित किया गया।  

2025-05-12 at 19.16.48

पुलिस आयुक्त गहलोत ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि शिविर में सूरत के प्रमुख रक्तदान केंद्र सूरत रक्तदान केंद्र, स्मीमेर ब्लड बैंक, सिविल ब्लड बैंक, लोक समर्पण रक्त केंद्र, शारदा पटेल ब्लड बैंक तथा किरण हॉस्पिटल ब्लड बैंक ने अपनी-अपनी टीमों के साथ सक्रिय भागीदारी निभाई।

उन्होंने कहा, “सूरत शहर जनसेवा और दानशीलता में हमेशा अग्रणी रहा है। यह शिविर हमारी सामाजिक प्रतिबद्धता का प्रतीक है और थैलेसीमिया से जूझ रहे बच्चों के जीवन में आशा का संचार करेगा।”

इस पहल में सूरत पुलिस के छह थानों के अधिकारी एवं कर्मचारी सक्रिय रूप से शामिल रहे। उन्होंने यह साबित किया कि पुलिस केवल कानून व्यवस्था की जिम्मेदार ही नहीं, बल्कि सामाजिक उत्तरदायित्व निभाने में भी अग्रणी है।

Tags: Surat