वडोदरा : पावरग्रिड वडोदरा ने निकाली स्वच्छता रैली, दिया स्वच्छ भारत का संदेश

स्वच्छता पखवाड़ा 2025 के तहत जनजागरूकता के लिए रैली, अधिकारियों और कर्मचारियों ने लिया सक्रिय भाग

वडोदरा : पावरग्रिड वडोदरा ने निकाली स्वच्छता रैली, दिया स्वच्छ भारत का संदेश

पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, पश्चिमी क्षेत्र- II, क्षेत्रीय मुख्यालय वडोदरा द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा - 2025 के अंतर्गत एक स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया। यह अभियान 16 मई से 31 मई 2025 तक स्वच्छता और पर्यावरण जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मनाया जा रहा है।

रैली का शुभारंभ पावरग्रिड के मुख्य कार्यालय से हुआ और यह आसपास के क्षेत्रों से होते हुए अधिक से अधिक लोगों तक स्वच्छता का संदेश पहुंचाने के उद्देश्य से नियोजित मार्ग से निकाली गई। प्रतिभागियों ने बैनर, स्लोगन और जन-संदेशों के माध्यम से स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का महत्व बताया।

इस रैली में एस.के. दास (मुख्य महाप्रबंधक - एएम), एस.डी.सी.एस. राव (वरिष्ठ महाप्रबंधक - सी एंड एम), विनीत कुमार (वरिष्ठ महाप्रबंधक - पीईएसएम) तथा महाप्रबंधक (सतर्कता) सहित कई वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए। उन्होंने स्वच्छता को जीवनशैली का हिस्सा बनाने का आह्वान किया।

स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताएं, सेमिनार, तथा जागरूकता कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा रहा है, जिनका उद्देश्य नागरिकों में टिकाऊ स्वच्छ आदतों को प्रोत्साहित करना है। यह पहल पावरग्रिड की सामाजिक जिम्मेदारी और स्वच्छ भारत अभियान के प्रति उसकी सक्रिय भागीदारी को दर्शाती है।

Tags: Vadodara