सूरत में लघु उद्योग भारती की नई इकाइयों का गठन, संगठन विस्तार पर हुआ मंथन

राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रकाशचंद्र के सूरत प्रवास के दौरान सालासर, रामवाड़ी, सारोली और सरदार इकाइयों का गठन

सूरत में लघु उद्योग भारती की नई इकाइयों का गठन, संगठन विस्तार पर हुआ मंथन

लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रकाशचंद्र इन दिनों सूरत प्रवास पर हैं। उनके इस प्रवास के दौरान संगठन के जिला अध्यक्ष विक्रम सिंह शेखावत के नेतृत्व में रविवार को सुबह जिला टीम के साथ जलपान पर संगठन विस्तार को लेकर विशेष चर्चा हुई। इसके बाद पंचासरा भवन में आयोजित कार्यक्रम में गुजरात प्रभारी बलदेव प्रजापति की अगुवाई में सूरत की विभिन्न क्षेत्रीय इकाइयों मार्केट, सीताराम, आंजणा फार्म, सालासर, रामवाड़ी, सारोली, और सरदार इकाई का गठन किया गया। इस दौरान नवगठित टीम के पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गईं।

प्रकाशचंद्र ने अपने उद्बोधन में बताया कि लघु उद्योगों के माध्यम से किस प्रकार राष्ट्रीय हित में योगदान दिया जा सकता है और संगठनात्मक शक्ति का उपयोग कर व्यावसायिक जटिलताओं को कैसे दूर किया जा सकता है। इसके बाद आंजणा फार्म में कैलाश किरोड़ीवाल के नेतृत्व में बैठक आयोजित की गई, जहां संगठन मंत्री ने उद्योगपतियों को संगठित होकर व्यापार करने तथा संगठन से जुड़कर समस्याओं के समाधान पर मार्गदर्शन प्रदान किया।

दिन के अंतिम चरण में सचिन इकाई की बैठक मितुल मेहता के नेतृत्व में आयोजित हुई। इस पूरे प्रवास में गुजरात लघु उद्योग भारती अध्यक्ष ईश्वर पटेल एवं महामंत्री ईश्वर सज्जन की भी सक्रिय उपस्थिति रही। लघु उद्योग भारती के इस संगठन विस्तार अभियान से सूरत के उद्योगजगत में नई ऊर्जा और दिशा का संचार हुआ है।

Tags: Surat