सूरत : मिशन अस्पताल में आग, 20 मरीजों को सुरक्षित निकाला गया
भूतल पर सर्वर और एक्स-रे रूम के पास लगी आग, दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू
सूरत: आज सूरत के अठवा लाइंस इलाके में स्थित मिशन अस्पताल में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। अस्पताल के भूतल से अचानक धुएं का गुबार उठता देख मरीजों और अस्पताल कर्मचारियों में दहशत फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए।
दमकल विभाग के कर्मियों और अन्य सहायकों ने मिलकर त्वरित कार्रवाई करते हुए अस्पताल में भर्ती लगभग 20 मरीजों को सुरक्षित रूप से स्ट्रेचर पर बाहर निकाला। आग की भयावहता को देखते हुए 10 से अधिक दमकलकर्मियों ने लगातार पानी की बौछार कर आग पर काबू पाया। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है और दमकल विभाग इसकी जांच कर रहा है।
सूरत फायर ब्रिगेड के अग्निशमन अधिकारी कृष्ण मोढ ने घटनास्थल पर मीडिया को बताया कि प्रारंभिक जांच में ऐसा प्रतीत होता है कि आग अस्पताल के भूतल पर स्थित सर्वर रूम और एक्स-रे रूम के आसपास लगी थी। उन्होंने बताया कि जब दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे तो पूरे इलाके में घना धुआं फैला हुआ था, जिसके कारण आग पर काबू पाना चुनौतीपूर्ण था।
हालांकि, फोम और पानी के संयोजन का उपयोग करके आग को फैलने से रोका गया और अंततः बुझा दिया गया। श्री मोढ ने यह भी कहा कि अब यह जांच की जाएगी कि अस्पताल में पर्याप्त अग्नि सुरक्षा उपकरण और व्यवस्थाएं मौजूद थीं या नहीं।
घटना की गंभीरता को देखते हुए डीसीपी राकेश बारोट भी तुरंत अस्पताल पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने अस्पताल प्रशासन के अधिकारियों से बातचीत कर वर्तमान हालात और आग लगने के संभावित कारणों के बारे में जानकारी हासिल की।
अस्पताल में आग लगने के बाद बचाव कार्य में मदद करने वाले एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि उन्हें आग लगने के सटीक कारण की जानकारी नहीं है, लेकिन उन्होंने लगभग 20 मरीजों को ऊपरी मंजिलों से नीचे लाने में मदद की।
अस्पताल में इलाज करा रही एक महिला मरीज ने अपनी आपबीती सुनाते हुए कहा कि वह बुखार के कारण भर्ती थी। जब अचानक धुंआ निकलने लगा और लोगों ने "भागो, भागो" चिल्लाना शुरू कर दिया, तो वह भी अपनी जान बचाने के लिए नीचे की ओर भागी।
आग लगने के समय मिशन अस्पताल में कई मरीज भर्ती थे, जिनमें से कुछ को उनके बिस्तर सहित बाहर निकाला गया। अठवा लाइन्स जैसे पॉश इलाके में स्थित मिशन अस्पताल में आग की खबर फैलते ही मरीजों के परिजन और शुभचिंतकों की भारी भीड़ जमा हो गई थी, जिससे बचाव कार्यों में थोड़ी मुश्किल आई। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और अस्पताल प्रशासन नुकसान का आकलन कर रहा है।