सूरत के कपड़ा बाजार में भीषण आग, 10 दुकानें जलकर खाक
अवध ऋतुराज मार्केट की पांचवीं मंजिल पर लगी आग, दमकल की 20 गाड़ियों ने एक घंटे में पाया काबू, लाखों के नुकसान की आशंका
सूरत, 16 मई 2025 — सूरत के प्रसिद्ध कपड़ा बाजार में शुक्रवार सुबह एक बार फिर आग का कहर टूटा। शहर के परवत पाटिया क्षेत्र स्थित अवध ऋतुराज मार्केट की पांचवीं मंजिल पर भीषण आग लग गई, जिससे बाजार में हड़कंप मच गया। आग ने देखते ही देखते करीब 10 दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया।
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 20 गाड़ियाँ नौ विभिन्न फायर स्टेशनों से मौके पर पहुंचीं और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग पर पूरी तरह नियंत्रण पाने के बावजूद, एहतियात के तौर पर एक दमकल गाड़ी अब भी मौके पर स्टैंडबाय पर तैनात है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मार्केट की पांचवीं मंजिल पर स्थित दुकान नंबर 3065 से 3075 तक 'पिंकेश टेक्सटाइल्स' का संचालन होता है। आग की शुरुआत इन्हीं दुकानों में से एक से हुई और वहां रखे कपड़े व साड़ियों के कारण आग ने तेजी से फैलकर विकराल रूप ले लिया। आग की लपटें और धुएं का गुबार दूर-दूर तक दिखाई दे रहा था।
हालांकि राहत की बात यह रही कि घटना के समय दुकानें बंद थीं, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। आग लगने से दुकानों में रखा लाखों रुपए मूल्य का कपड़ा, साड़ियां और कुछ इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पूरी तरह जलकर राख हो गए।
फिलहाल आग लगने के सटीक कारणों की पुष्टि नहीं हो सकी है, लेकिन शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए थे, जिन्हें पुलिस ने सुरक्षित दूरी पर हटाकर स्थिति पर नियंत्रण बनाया।
व्यापारियों को भारी आर्थिक नुकसान का अंदेशा है और प्रशासन द्वारा नुकसान का आकलन किया जा रहा है। सूरत के कपड़ा बाजार में बार-बार आग लगने की घटनाओं को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था और फायर सेफ्टी मानकों पर सवाल उठने लगे हैं।