सूरत : "ऑपरेशन सिंदूर भारत का साहसिक और निर्णायक कदम: चैंबर अध्यक्ष विजय मेवावाला"

"दक्षिण गुजरात चैंबर ऑफ कॉमर्स ने की भारतीय सेना की कार्रवाई की सराहना, कहा पहलगाम आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब, आतंकवादियों को कड़ा संदेश

सूरत :

सूरत: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत द्वारा शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर को लेकर देशभर में सराहना हो रही है। इसी क्रम में दक्षिण गुजरात चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (SGCCI) के अध्यक्ष विजय मेवावाला ने भी इस कार्रवाई को भारत का "बहुत ही साहसिक और समयोचित कदम" बताया है। उन्होंने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सेना की कार्यप्रणाली और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की जमकर प्रशंसा की।

मेवावाला ने कहा कि, "भारतीय सेना ने मात्र कुछ घंटों में ही दुश्मन के नौ आतंकवादी ठिकानों को नष्ट कर दिया। यह न केवल हमारी सुरक्षा, बल्कि आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक संदेश है – भारत अब चुप नहीं रहेगा।"

उन्होंने बताया कि 7 मई 2025 को तड़के 1:45 बजे भारतीय वायुसेना ने मिसाइलों का उपयोग कर पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर (पीओके) में स्थित नौ आतंकवादी अड्डों को पूरी तरह तबाह कर दिया। यह कार्रवाई ऑपरेशन सिंदूर के तहत की गई, जिसका उद्देश्य 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब देना था, जिसमें कई निर्दोष नागरिक मारे गए थे।

चैंबर अध्यक्ष ने कहा कि यह समय है जब देश की जनता को एकजुट होकर राष्ट्रीय सुरक्षा और शांति के लिए जागरूक रहना चाहिए। उन्होंने कहा, "भारत ने हमेशा शांति की पहल की है, लेकिन जब शांति का जवाब हिंसा से मिलता है, तो भारत मजबूती से जवाब देना जानता है।"

दक्षिण गुजरात चैंबर ने इस अवसर पर सभी नागरिकों से अपील की है कि वे देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए सेना के प्रति सम्मान और सहयोग की भावना रखें। चैंबर ने वीर सैनिकों को कृतज्ञतापूर्वक नमन करते हुए भारत सरकार और सशस्त्र बलों के निर्णय का पूर्ण समर्थन जताया।

Tags: Surat SGCCI