सूरत : विप्र फाउंडेशन दादरा नगर हवेली की जिला कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न

नई कार्यकारिणी के गठन पर हुई चर्चा, संगठन को मजबूत करने का लिया संकल्प

सूरत : विप्र फाउंडेशन दादरा नगर हवेली की जिला कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न

विप्र फाउंडेशन दादरा नगर हवेली जिला कार्यकारिणी की बैठक वीरेन्द्र राजपुरोहित की अध्यक्षता में गत रोज सम्पन्न हुई। बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सी. एम. पारीक, जिला अध्यक्ष मुरारीलाल पारीक, महामंत्री राकेश चादोलिया सहित कई प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी नई जिला कार्यकारिणी का गठन रहा, जिस पर सभी सदस्यों ने विस्तार से चर्चा की। इस दौरान संगठन के आगामी कार्यक्रमों और योजनाओं पर भी विचार-विमर्श किया गया।

गुजरात प्रदेश महामंत्री एवं मीडिया प्रभारी सज्जन महर्षि ने बताया कि आने वाले समय में प्रदेशभर में संगठन को और अधिक सशक्त व सक्रिय बनाने के लिए प्रयास तेज किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि समाज के युवाओं को जोड़कर संगठन की जड़ें और मजबूत की जाएंगी। बैठक में संगठनात्मक मजबूती, युवा सहभागिता और सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय योगदान को लेकर कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर कार्य करने की प्रतिबद्धता जताई।

Tags: Surat