सूरत टेक्सटाइल मार्केट कपड़ा व्यवसाय की धड़कन 

मार्केट सिंथेटिक साड़ियाँ, ड्रेस मैटेरियल, सूती कपड़े, शादी के शूट, लहंगे के लिए प्रसिद्ध 

सूरत टेक्सटाइल मार्केट कपड़ा व्यवसाय की धड़कन 

सूरत टेक्सटाइल मार्केट (STM) सूरत शहर की सबसे पुरानी और प्रतिष्ठित कपड़ा मार्केट है, जिसकी पहचान सिंथेटिक साड़ियाँ, ड्रेस मैटेरियल, सूती कपड़े, शादी के शूट, लहंगे और अन्य पारंपरिक परिधानों के लिए है। यह बाजार न केवल भारत में बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी विशिष्ट पहचान बना चुकी है।

यह मार्केट वर्ष 1972 में उद्घाटन के साथ अस्तित्व में आई, जिसका उद्घाटन पूर्व  प्रधानमंत्री मुरारजी देसाई द्वारा किया गया था। भूमि पूजन वर्ष 1968 में सूरज राम बचकानीवाला के नेतृत्व में संपन्न हुआ था।

सूरत रिंग रोड पर स्थित यह मार्केट प्राइम लोकेशन पर है, जो ग्राहकों और व्यापारियों को आसान आवागमन की सुविधा प्रदान करता है। यहां कुल 1566 दुकानें हैं, जिनमें से अधिकांश सक्रिय हैं।  

k12052025-203305

लोकतेज से बात चीत के दौरान उपाध्यक्ष गोविंद लाल नारंग ने बताया कि प्रबंधन समिति और संगठन मार्केट के संचालन हेतु 21 सदस्यों की एक प्रबंधन समिति गठित की गई है, जिसमें दो महिलाएं भी शामिल हैं ,एक एससी/एसटी वर्ग से। प्रमुख पदाधिकारी निम्नलिखित हैं। अध्यक्ष राजेंद्र भाई ओरडिया, उपाध्यक्ष गोविंद लाल नारंग, उपाध्यक्ष पवन कुमार लेखराज चुग, सचिव रमेश दोषी, उप सचिव राजेश पमलानी, कोषाध्यक्ष गणेश जैन सहित अन्य सदस्य शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि मार्केट की सुरक्षा के लिए लगभग 500 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और सुरक्षा गार्ड की भी विशेष व्यवस्था की गई है। उल्लेखनीय है कि 1972 में यहीं पर एशिया का पहला रिवॉल्विंग रेस्टोरेंट भी शुरू किया गया था।

उन्होंने बताया कि जब भी कोई  पर्व या त्योहार आता है तो सभी व्यापारी और कर्मचारी मिलकर उत्साहपूर्वक आयोजन करते हैं, जिससे एकता और सामूहिकता की भावना प्रबल होती है। और उन्होंने बताया कि पूर्व प्रमुख हरबंस  रेवड़ी का मार्केट  की कमिटी को आज भी पूरा सहयोग मिल रहा है।

Tags: Surat