सूरत में आयोजित 73वीं सीनियर महिला राज्य वॉलीबॉल प्रतियोगिता में एसएजी टीम बनी चैंपियन

सूरत में आयोजित 73वीं सीनियर महिला राज्य वॉलीबॉल प्रतियोगिता में एसएजी टीम बनी चैंपियन

गिर सोमनाथ रही उपविजेता, वलसाड को मिला तीसरा स्थान , जल शक्ति मंत्री सी. आर. पाटिल के सानिध्य में हुआ उद्घाटन समारोह

रामकृष्ण ह्यूमन वेलफेयर सोसायटी और सूरत जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 73वीं सीनियर महिला गुजरात राज्य वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 3 और 4 मई, 2025 को सर के.पी. कॉमर्स कॉलेज, उमरा, सूरत के सार्वजनिक कॉलेज सोसाइटी ग्राउंड में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन जल शक्ति मंत्री सी. आर. पाटिल के सानिध्य में संपन्न हुआ। इस अवसर पर सूरत शहर के पुलिस आयुक्त अनुपम सिंह गहलोत, जिला कलेक्टर पारघी साहब, पूर्व सांसद श्रीमती दर्शनाबेन जरदोश, और छायडो संस्था के प्रमुख भरतभाई शाह जैसे सूरत के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। 

D05052025-05

रामकृष्ण ह्यूमन वेलफेयर सोसायटी के रणजीत चौधरी एवं सूरत जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन की सोनलबेन ने बताया कि प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए एसएजी टीम ने खिताब अपने नाम किया। गिर सोमनाथ की टीम ने प्रथम उपविजेता का स्थान प्राप्त किया, जबकि वलसाड की टीम द्वितीय उपविजेता बनी। दो दिवसीय इस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों की उत्साहजनक भागीदारी और उत्कृष्ट खेल भावना देखने को मिली, जिससे राज्य में महिला वॉलीबॉल खेल को नया उत्साह और ऊर्जा मिली है।

Tags: Surat