सूरत में व्यापारियों के लिए वर्कशॉप का आयोजन, फोस्टा और स्ट्रेटेफिक्स की संयुक्त पहल

6 मई को मिलेनियम मार्केट स्थित फोस्टा कार्यालय में होगा कार्यक्रम, चिराग पटेल देंगे व्यापारिक रणनीतियों पर मार्गदर्शन

सूरत में व्यापारियों के लिए वर्कशॉप का आयोजन, फोस्टा और स्ट्रेटेफिक्स की संयुक्त पहल

सूरत। फोस्टा अध्यक्ष कैलास हाकिम ने जानकारी दी है कि व्यापारिक जागरूकता और ग्लोबल प्रतिस्पर्धा को ध्यान में रखते हुए 6 मई शाम 5 बजे फोस्टा कार्यालय, रिंगरोड स्थित मिलेनियम मार्केट में व्यापारियों के लिए एक विशेष वर्कशॉप का आयोजन किया गया है।

उन्होंने बताया कि सूरत का व्यापार अब गलियों से निकलकर मार्केट्स और कॉर्पोरेट इंडस्ट्री तक पहुंच चुका है। लाखों-करोड़ों की इस इंडस्ट्री को नई ऊँचाइयों पर ले जाने के लिए एक सुव्यवस्थित, प्लान्ड और प्रोफेशनल अप्रोच की आवश्यकता है। इसी जरूरत को समझते हुए फोस्टा ने स्ट्रेटेफिक्स के साथ टाई-अप कर एक विशेषज्ञ वर्कशॉप की योजना बनाई है।

वर्कशॉप में स्ट्रेटेफिक्स के को-फाउंडर चिराग पटेल, जो कि 15 वर्षों के सेल्स अनुभव के साथ एक अनुभवी बिजनेस कंसल्टेंट हैं, व्यापारियों को रणनीतिक सोच, सेल्स ग्रोथ और अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करने पर विशेष मार्गदर्शन देंगे।

कैलास हाकिम ने कहा, “आज का व्यापार सिर्फ लोकल स्तर तक सीमित नहीं रहा। चीन, वियतनाम जैसे देशों से प्रतिस्पर्धा करने के लिए हमें ग्लोबल लेवल की रणनीति और सोच की आवश्यकता है। यह वर्कशॉप व्यापार को कॉर्पोरेट रूप देने और उसमें अनुशासन लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।”

जो भी व्यापारी इस वर्कशॉप में भाग लेना चाहते हैं, वे गूगल फॉर्म भरकर या सीधे फोस्टा कार्यालय से संपर्क कर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।