वडोदरा में एक्सप्रेस ट्रेन से 1,283 किलोग्राम 'बीफ' जब्त, दो लोगों पर मामला दर्ज
वडोदरा, तीन मई (भाषा) गुजरात पुलिस ने वडोदरा रेलवे स्टेशन पर मुंबई जाने वाली एक एक्सप्रेस ट्रेन के ‘पार्सल यान’ में ले जाया जा रहा 1,283 किलोग्राम ‘बीफ’ जब्त किया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि यह ‘बीफ’ बुधवार शाम को ‘गोल्डन टेंपल एक्सप्रेस’ से जब्त किया गया।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में दो व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
पश्चिमी रेलवे, वडोदरा की पुलिस अधीक्षक (एसपी) सरोज कुमारी ने बताया कि पंजाब के अमृतसर से लाए जा रहे 1,283 किलोग्राम मांस से भरे 16 ‘पार्सल’ को ट्रेन से जब्त कर लिया गया और फोरेंसिक प्रयोगशाला द्वारा मांस के ‘बीफ’ होने की पुष्टि किए जाने के बाद शुक्रवार शाम दो व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई।
उन्होंने बताया कि पार्सल भेजने वाले विजय सिंह और प्राप्तकर्ता जाफर शब्बीर के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की संबंधित धाराओं और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 325 (पशु को मारने, जहर देने, अंगभंग करने या उसे बेकार करने के अपराध से निपटना) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
अधिकारी ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।
वडोदरा रेलवे पुलिस ने एक बयान में कहा कि उन्हें ट्रेन में प्रतिबंधित मांस ले जाए जाने की सूचना मिली थी।
इसमें कहा गया है कि जब्ती के बाद नमूनों को सूरत न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला में फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया, जहां इसकी पुष्टि हुई कि यह 'बीफ' था।