सूरत में होगा वॉलीबॉल महासंग्राम, महिला खिलाड़ियों को मिलेगा मंच  

गुजरात राज्य सीनियर महिला वॉलीबॉल टूर्नामेंट 3-4 मई को, 12 जिलों की टीमें लेंगी भाग  

सूरत में होगा वॉलीबॉल महासंग्राम, महिला खिलाड़ियों को मिलेगा मंच  

गुजरात राज्य सीनियर महिला वॉलीबॉल टूर्नामेंट का भव्य आयोजन सूरत के अठवालाइन्स स्थित के. पी. कॉमर्स ग्राउंड पर 3 और 4 मई 2025 को किया जाएगा। यह टूर्नामेंट वॉलीबॉल प्रेमियों के लिए जहां रोमांच का अवसर होगा, वहीं महिला खिलाड़ियों को एक नया मंच प्रदान करेगा। राम कृष्ण ह्यूमन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित और प्रायोजित यह टूर्नामेंट, गुजरात राज्य वॉलीबॉल संघ और सूरत जिला वॉलीबॉल संघ के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। 

इस संदर्भ में गुरुवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सोसाइटी के प्रमुख रणजीत चौधरी ने बताया कि “क्रिकेट की लोकप्रियता के बीच हमें अन्य खेलों—जैसे वॉलीबॉल, फुटबॉल और कबड्डी—को भी आगे लाने की ज़रूरत है। महिला खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने और उन्हें समाज में सम्मान दिलाने के उद्देश्य से यह टूर्नामेंट शुरू किया गया है।” टुर्नामेन्ट का शुभारंभ शनिवार 3 मई को सायं 4 बजे होगा। रविवार 4 मई को सुबह एवं शाम को दोनों पॉली में खेल होंगे। इसके बाद इसी दिन दो दिवसीय टुर्नामेन्ट का समापन होगा। विजेता एवं रनर्सअप दो ट्रॉफी एनायत किया जाएगा।   

इस टूर्नामेंट में सूरत, राजकोट, अहमदाबाद, गीर, वलसाड, नवसारी, तापी, भावनगर सहित गुजरात की 12 प्रमुख जिलों की टीमें और उनके 12 सम्मानित टीम ओनर्स हिस्सा लेंगे। कई राष्ट्रीय स्तर की महिला खिलाड़ी भी इस टूर्नामेंट में अपना कौशल दिखाएंगी। सोनलबेन इंजीनियर, शंकर सिंह और सीए रवि अग्रवाल भी प्रेस वार्ता में उपस्थित थीं। उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट सभी नागरिकों के लिए खुला है और यह केवल एक खेल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में उठाया गया महत्वपूर्ण कदम है।  

रणजीत चौधरी ने यह भी बताया कि यह वॉलीबॉल टूर्नामेंट तो एक शुरुआत है, संस्था वर्ष 2036 तक देश के 10-12 अन्य खेलों पर कार्य कर, विशेषकर ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुंचाने का संकल्प रखती है। सूरतवासियों से अपील की गई है कि वे बड़ी संख्या में पहुंचकर महिला खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाएं और खेल संस्कृति को मजबूत करने में योगदान दें।

Tags: Surat