सूरत : सूरत के 108 प्रसिद्ध हनुमान मंदिरों के पोस्टर का विमोचन
पोस्टर का विमोचन प्रसिद्ध समाज सेवी साँवरमल बिहानी के कर कमलों द्वारा किया गया
श्री अखिल भारतीय जीण माता सेवा संघ सूरत ने हनुमान अवतरण"महोत्सव के मंगलमय अवसर पर सभी श्रद्धालुओं को घर बैठे सूरत के 108 प्रसिद्ध हनुमान मंदिरों के दर्शन कराने का दिव्य और अनूठा प्रयास किया। जीण संघ के शरद खंडेलवाल ने बताया कि इस दिव्य प्रयास हेतु जीण संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने सूरत के विभिन्न विस्तारों में स्थित प्राचीन, दिव्य और चमत्कारी हनुमान मंदिरों के दर्शन कर सभी मंदिरों में श्रीफल चढ़ाकर पूजा अर्चना की।
इन सभी हनुमान मंदिरों की छवियों का संकलन कर एक अनूठा पोस्टर बनाया गया। इस पोस्टर का विमोचन प्रसिद्ध समाज सेवी साँवरमल बिहानी के कर कमलों द्वारा किया गया। साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से भी सूरत के सभी धार्मिक एवम सामाजिक संगठनो और श्रद्धालुओं को ये दिव्य पोस्टर संप्रेषित किया गया।
श्रद्धालुओं ने सभी हनुमत छवियों के दर्शन करके उनका जयकारा बोलते हुए गुड ,नैवेद्य और फल सुअर्पित किये। ऐसा करने से घर बैठे ही हनुमान अवतरण महोत्सव पर 108 हनुमान मंदिरों की पूजा अर्चना का पुण्य लाभ प्राप्त हो सका। सूरत के सभी सुंदरकांड मंडलों को भी दो फीट बाई 3 फीट की विशाल तस्वीर आगामी दिनों में भेंट की जाएगी। जिसकी शुरुआत हनुमान जयंती पर सूरत के मॉडल टाउन मानस मंडल, सालासर मंडल और श्री राम भक्त प्रजापति मंडल को भेंट करके की गयी।
जीण संघ के इस प्रतिनिधि मंडल में गोविंद जिंदल, नाथू लखारा, राजेंद्र राजपुरोहित, अभिषेक अग्रवाल,
कपिल सारदा, आशु गर्ग, दिलीप पटेल, बद्री अग्रावत, राजेश काबरा, नमन खंडेलवाल, बनवारी कयाल, श्रीनिवास बोहरा, वेद प्रकाश शर्मा आदि का सराहनीय योगदान रहा