श्री घंटियाला बालाजी मंडल का 16 वां श्री हनुमान जन्मोत्सव रविवार को 

भजन संध्या में गूंजेंगे बालाजी के जयकारे

श्री घंटियाला बालाजी मंडल का 16 वां श्री हनुमान जन्मोत्सव रविवार को 

श्री घंटीयाला बालाजी मंडल  (रजि.) सूरत का 16 वां श्री हनुमान जन्मोत्सव रविवार को भव्य रूप से मनाया जायेगा।  मंडल के संस्थापक अध्यक्ष हेमराज राठी ने बताया कि कार्यक्रम सारोली कड़ोदरा रोड स्थित अंजनी टेक्स्पा ग्राउंड पर शाम 6:15 बजे प्रारंभ होगा, जिसमें भजन गायक महावीर सांखला अपनी सुरीली आवाज से भजन गाकर बाबा को रिझाएंगे। 

सहसचिव गणेश राठी ने बताया कि इस अवसर पर बाबा के दरबार को आलौकिक रुप से श्रृंगारित कर अखंड ज्योत की जाएगी एवं छप्पन भोग तथा सवामणी चढ़ाई जाएगी और महाप्रसादी की जायेगी। 

संगठन मंत्री विनोद बूब ने बताया कि इस अवसर पर वडवाला मंदिर दूधरेज, गुजरात के महामंडलेश्वर निर्मोही पीठाधीश्वर कनीरामदास महाराज सहित कई गणमान्य विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की तैयारी में मंडल के सभी पदाधिकारी, सदस्य लगे हुए हैं, इसके अलावा कई सेवाभावी संस्थाएं सहयोग करेगी।

Tags: Surat