सूरत : श्री खेतेश्वर पैदल यात्रा संघ की 114 वीं यात्रा में जुड़े हजारों भक्त
धूमधाम से निकाली गई यात्रा, मंदिर पहुंचकर आरती हवन इत्यादि कार्यक्रम हुए
श्री खेतेश्वर पैदल यात्रा संघ द्वारा 114 वी यात्रा चैत्र महीने की धूमधाम से निकाली गई, मंदिर पहुंचकर आरती हवन इत्यादि कार्यक्रम हुए। यात्रा के लाभार्थी नरेशसिंह, रतनसिंह, अभयसिंह, सुपुत्र भीमसिंहजी राजपुरोहित मनणा जसोल का स्वागत राजुभाई सवना, रमेश भाई वराडा, छगनलाल वराडा, प्रकाशभाई रायपुरिया, ईश्वरभाई मड़वाड़ा ,विजयभाई पचपादरा, गणपतसिंह योगाचार्य द्वारा किया गया।
आगामी मई महीने राजस्थान स्थित सुप्रसिद्ध चमत्कारिक वराडा हनुमानजी मेला उत्सव महोत्सव का आमंत्रण कार्ड पत्रिका यात्रा संघ को दी गई ,जिसको यात्रा संघ नरपत सिंह इंद्राणा, मदनसिंह बारवा, बिहारीसिंह बसन्त पपुसिंह साकरणा गंगासिंह रायथल जगदीशभाई झाड़ोली ,प्रवीणसिंह मादा, शिवसिंह धारिया,नारायणसिंह मेंगलवा ,पुरुषोत्तम सिंह असाड़ा मदनभाई सिलोइया द्वारा सभी भक्तों ने आमंत्रण को स्वीकार किया।
पैदल यात्रा के संयोजक महेंद्रसिंह राजपुरोहित ने विशेष सूचना के तौर पर पूज्य दाता शिक्षा सारथी आत्मानंदजी महाराज, जिन्होंने कई दशकों पहले जो सपना देखा था शिक्षा सर्वते और अथक प्रयास से राजस्थान के हर जिले और शहर में जहां शिक्षा संकुल है, वहां हॉस्टल निर्माण किया, ताकि वैश्विक युग में समाज के मेधावी छात्र रहकर शिक्षा प्राप्त कर सके और उसका प्रतिफल आज मिल रहा है। आईएएस, आईपीएस, RAS ,BDO ,सरकारी अर्धसरकारी ,विभिन्न महकमो में सेवा दे रहे हैं, लेकिन दाता को ताउम्र बालिका शिक्षा को बढ़ावा कैसे देवे उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए साधारण परिवार कैसे प्रोत्साहित हो उसका चिंतन करते रहते थे।
संसाधन की कमी महसूस करते रहते थे, लेकिन उनके मन वचन और आशीर्वाद को सार्थक करते हुए उनके शिष्य पूज्य दंडी स्वामी देवानन्दजी महाराज और शिक्षा को समर्पित समाज अग्रणियों ने राजस्थान मारवाड़ सुप्रसिद्ध विद्यावाड़ी विद्या संकुल खिमेल के पास उन्नत और उत्तम बालिका हॉस्टल निर्माण साकार करने का बीड़ा उठाया निर्माण कार्य भी चालू है उस कार्य को आगे बढ़ाने हेतु पूज्य संत श्री और समाज अग्रणी आगामी दिनों सूरत पधार रहे हैं सबको मिलकर सहयोग देना है, ऐसा आग्रह किया गया। पैदल यात्रा संघ द्वारा यात्रा में पधारे सभी भक्तों का मदनसिंह बारवा ने आभार व्यक्त किया।