सूरत : एनटीपीसी कवास ने आयोजित किया नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर, मोतियाबिंद के मरीजों का मुफ्त में होगा ऑपरेशन
चयनित मरीजों का अत्याधुनिक मशीनों से लेंस प्रत्यारोपण सहित ऑपरेशन सूरत के आई क्यू अस्पताल में किया जाएगा
एनटीपीसी कवास ने नैगम सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) के तहत 12 अप्रैल 2025 को अपने आरोग्यम अस्पताल में नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में परियोजना प्रभावित गांवों के मरीजों की आंखों की जांच की गई, जिनमें मोतियाबिंद से पीड़ित मरीजों का चयन किया गया। चयनित मरीजों का अत्याधुनिक मशीनों से लेंस प्रत्यारोपण सहित ऑपरेशन सूरत के आई क्यू अस्पताल में किया जाएगा।
यह स्वास्थ्य पहल सीएसआर नीति के तहत एनटीपीसी कवास द्वारा आई क्यू अस्पताल के सहयोग से संचालित की जा रही है। एनटीपीसी कवास के आरोग्यम् अस्पताल में मरीजों की नि:शुल्क स्क्रीनिंग और सभी आवश्यक जांच की गई, वहीं ऑपरेशन की संपूर्ण लागत भी एनटीपीसी कवास वहन करेगा। जबकि, मोतियाबिंद के मरीजों के लिए अस्पताल तक आने-जाने, ठहरने, भोजन और दवाइयों की नि:शुल्क व्यवस्था आई क्यू अस्पताल द्वारा की जा रही है।
कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए परियोजना प्रमुख (एनटीपीसी कवास) सुरेश जॉन डेविड ने कहा, “एनटीपीसी न केवल भारत घर-घर तक को रोशन कर रही है, बल्कि अपनी सीएसआर नीति के तहत नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर के माध्यम से लोगों की जीवन में भी रोशनी लाने के लिए प्रयासरत है। ऐसे प्रयास एनटीपीसी कवास के सामाजिक सरोकारों के प्रति प्रतिबद्धता को और अधिक सशक्त बनाते हैं।”
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रेमलता कुर्कांजी ने कहा, “यह शिविर न केवल परियोजना प्रभावित ग्रामीणों के लिए लाभकारी सिद्ध होगी, बल्कि समाज कल्याण के प्रति हमारी जिम्मेदारी और संवेदनशीलता को और भी अधिक सशक्त रूप देगी।”
इस अवसर पर एनटीपीसी कवास की स्वाति महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती शनीजा एम. जॉर्ज, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) संजीत कुमार मिंज, अपर महाप्रबंधक (तकनीकी सेवाएं) विनीत गुप्ता, एनटीपीसी झनोर-गांधार की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. माला चंदवानी तथा कृभको के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. पायोज तिवारी की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ाया।
उल्लेखनीय है कि परियोजना प्रभावित गांवों से बड़ी संख्या में मरीज शिविर में पहुंचे। स्थानीय सरपंचों और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति ने सामुदायिक सहयोग को और सशक्त रूप दिया। स्वास्थ्य, शिक्षा, कौशल विकास और आधारभूत सुविधाओं जैसे विविध क्षेत्रों में एनटीपीसी कवास की निरंतर भागीदारी उसे एक उत्तरदायी व प्रतिबद्ध निगमित संस्था के रूप में स्थापित करती है।