सूरत : सेवा हॉस्पिटल के प्रगति टावर स्थित दूसरे तल का लोकार्पण सम्पन्न
ओपीडी से लेकर इमरजेंसी सेवाओं तक, जरूरतमंदों को मिलेगा किफायती इलाज
सेवाकीय कार्यों में अग्रणी सूरत सेवा फाउंडेशन द्वारा संचालित सेवा हॉस्पिटल के प्रगति टावर स्थित दूसरे तल का लोकार्पण रविवार को देवशयनी एकादशी के शुभ अवसर पर संपन्न हुआ। इस अवसर पर नए ओपीडी और इमरजेंसी विभाग की शुरुआत की गई, जिसमें सभी प्रकार की चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।
गौरतलब है कि पांडेसरा स्थित सेवा हॉस्पिटल अब तक सैकड़ों श्रमिकों और मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध हो चुकी है। यहां अत्यंत सुलभ दरों पर समस्त प्रकार की जांच और इलाज की व्यवस्था है। दीप प्रज्वलन समारोह में राम अवतार चौधरी, कमल तुलस्यान, विजय खेमानी और गिरीश मित्तल की गरिमामयी उपस्थिति रही। यह 50 बेड की सुविधा वाला अस्पताल है, जिसमें एक्स-रे, सोनोग्राफी, नेत्र परीक्षण, ऑपरेशन थिएटर, और आपातकालीन चिकित्सा सेवाएं आधुनिक तकनीक से सुसज्जित हैं।
इस लोकार्पण अवसर पर शहर के प्रमुख भामाशाहों एवं समाजसेवियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, जिनमें जेपी अग्रवाल, कन्हैयालाल कोकड़ा, भरतभाई शाह, सुभाष बंसल, डॉ. मनु अग्रवाल, राजेश पोद्दार, कुंज सुलतानिया, संजय सरावगी, श्यामसुंदर अग्रवाल, संस्थापक अशोक गोयल, राजीव ओमर, सुरेंद्र अग्रवाल, नरेन्द्र अग्रवाल, संजय जलान, तन्मय अग्रवाल, पंकज गोयल सहित अनेक गणमान्य शामिल हुए।